उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग - जूता फैक्ट्री में लगी आग

आगरा में जूते की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई (fire in shoe factory). स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

Etv Bharat
आगरा में एक और अग्निकांड

By

Published : Oct 8, 2022, 8:14 PM IST

आगराःजिले के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में शनिवार को जूते की फैक्ट्री में आग लग गई (fire in shoe factory). केंद्रीय हिंदी संस्थान से थोड़ी दूर पर स्थित तक्षशिला कॉलोनी गली नंबर 1 में शॉट सर्किट से जूते की सोल बनाने वाली फैक्ट्री में धूं-धूं कर जलने लगी. स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि रिहायशी इलाके में मौजूद इस फैक्ट्री की ना तो रजिस्ट्रेशन है और ना ही किसी विभाग के द्वारा इसकी एनओसी ली गई है.

जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री दयालबाग चौकी अंतर्गत केंद्रीय हिंदी संस्थान 100 फुटा रोड पर स्थित तक्षशिला कॉलोनी गली नंबर 1 के पास मौजूद है. शनिवार सुबह करीब 5:00 बजे बारिश के बीच में फैक्ट्री से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में आग लग गई. आग की लपटें जब बाहर निकलने लगी, तब स्थानीय लोगों को फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी हुई. लोगों ने तत्काल फैक्ट्री मालिक और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि फैक्ट्री मालिक मालिक चंद्रकांत अग्रवाल ने इसे गोदाम बताया है. गौरतलब है कि आगरा में कई ऐसी फैक्ट्रियां है जो रिहायशी इलाकों में घर में चलाई जा रही है. जिससे कभी-कभी ऐसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही शाहगंज स्थित आर मधुराज हॉस्पिटल में आग लग गई थी. जो अवैध रूप से चल रहा था. इसके बाद आगरा प्रशासन ने अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल और होटलों को नोटिस जारी कर दिया. इस दौरान जो भी होटल और हॉस्पिटल अवैध रूप से चल रहे हैं, उनको सील भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःआगरा में कूलर गोदाम में लगी भीषण आग, करीब 650 कूलर जलकर खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details