उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेजलोभी ससुरालियों ने बहुओं को मारपीट कर हाइवे पर छोड़ा

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दहेजलोभी ससुरालियों ने फतेहपुर सीकरी की दो बेटियों को मारपीट कर हाइवे पर छोड़ दिया और भाग निकले. पीड़ित महिलाओं ने थाने में तहरीर दी है.

फतेहपुर सीकरी में एक और आयशा दहेज लोभी ससुरालियों की भेंट चढ़ने से बची
फतेहपुर सीकरी में एक और आयशा दहेज लोभी ससुरालियों की भेंट चढ़ने से बची

By

Published : Mar 5, 2021, 6:56 PM IST

आगरा:दहेजलोभी ससुरालियों ने फतेहपुर सीकरी की दो बेटियों को मारपीट कर हाइवे पर छोड़ दिया और भाग निकले. पीड़ित महिलाओं ने थाने में तहरीर दी है.

फतेहपुर सीकरी में एक और आयशा दहेज लोभी ससुरालियों की भेंट चढ़ने से बची

यह भी पढ़ें :आगरा अपहरण कांड: मेहताब गिरफ्तार, गुलफाम और रिंकू गए जेल

जयपुर अठवाड़ा राजस्थान में हुई थी शादी

फतेहपुर सीकरी निवासी पप्पू ने अपनी दो बेटियों की शादी जयपुर अठवाड़ा राजस्थान निवासी सुल्तान के दो पुत्रों जावेद और आबेद के साथ 18 मार्च 2019 को की थी. शादी के दौरान मायके वालों ने अपना घर बेचकर हैसियत के हिसाब से दहेज दिया. बावजूद इसके, ससुराल जाने पर उनकी दोनों बेटियों को और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. आरोप है कि शादी के दिन से ही दहेज के ससुरालियों ने मारपीट और झगड़ा शुरू कर दिया. छोटी बहू को पुत्री पैदा होने पर एक दिन मारपीट कर आगरा रोड फतेहपुर सीकरी पर छोड़कर भाग गए.

यह भी पढ़ें :मामूली विवाद में दबंग ने की महिला की पिटाई

शादी के दिन से ही दहेज प्रताड़ना की शिकार थी दोनों बहनें
पीड़ित बहनों ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लोभ में उन दोनों बहनों को प्रताड़ित कर रहे थे. आए दिन पूरा परिवार बिना बात के उन्हें मारता-पीटता रहता. वे उन्हें भूखा रखते थे. पीटने के दौरान ससुराल के लोग कहते, 'हम तुम्हारी हत्या कर देंगे'.

छत से नीचे फेंककर हत्या की कोशिश की

आरोप है की दहेज के लोभी ससुरालियों ने अपनी बड़ी बहू की छत से नीचे फेंककर हत्या करने की कोशिश की. नाकामयाब रहने पर दोनों बहुओं को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. दहेज के लिए प्रताड़ित की गईं ये दोनों बहुएं आपस में सगी बहनें हैं. दोनों बहनों से मोबाइल भी छीन लिया गया. लड़कियों के पिता ने अपना मकान बेचकर व बाजार से अतिरिक्त कर्ज लेकर पुत्रियों की शादी की थी. इसके बावजूद बेटियां ससुराल नहीं रह पाईं. आज वह खुद किराए पर दर-दर की ठोकरें खाते फिर रहे हैं. पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत दर्ज कराई परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details