उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए घर-घर ओआरएस का पैकेट बांटेंगी आशाएं - Children in the city and the countryside will get the ORS

भीषण गर्मी और तेज धूप से बचने के लिए आगरा के सीएमओ ने कई अहम जानकारियां दी है. सीएमओ के अनुसार पीएचसी और सीएचसी पर आईपी फ्लड, ओआरएस और अन्य दवाओं का स्टॉक करा दिया गया है और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करा दी गई है.

हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए सीएमओ ने दी जानकारी.

By

Published : May 26, 2019, 7:41 PM IST

आगरा:मई जून की भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अब व्यवस्थाओं में जुट गया है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर ओआरएस के पैकेट बांटने शुरू कर दिये हैं. शहर और देहात क्षेत्र में आशाएं घर-घर जाकर बच्चों के अनुपात से ओआरएस बांटेंगी, इसके लिए विभाग उन्हें अलग से पेमेंट करेगा.

हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए सीएमओ ने दी जानकारी.


स्वास्थ्य विभाग बांटेगा ओआरएस...

  • सीएमओ मुकेश वत्स ने गर्मी से बचने के लिए अहम जानकारी दी.
  • जिला व ब्लाक स्तर पर सभी पीएचसी और सीएचसी पर आईपी फ्लड ,ओआरएस और अन्य दवाओं का स्टॉक करा दिया गया है और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करा दी गई है.
  • सीएमओ के अनुसार अभी तक जनपद में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. यह समय काफी गर्म रहता है और इसे हीट स्ट्रोक के प्रकोप का माह माना जाता है.
  • एएनएम और आशाएं शहर और जिला क्षेत्रों में जाएंगी, एक आशा के पास 1500 से 2000 की आबादी होती है.
  • आशाएं पांच साल तक के बच्चों को एक पैकेट ओआरएस का देंगी, जिससे कभी भी हीट स्ट्रोक पर डिहाइड्रेशन होने पर उन्हें तत्काल मदद दी जा सके.
  • सीएमओ के अनुसार महामारी की दशा में त्वरित कार्रवाई हेतु रैपिड एक्शन टीम का भी गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details