आगरा:जनपद के थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाघराजपुरा में जंगली जानवर के हमले में 7 साल का बच्चा जख्मी हो गया. बच्चे को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, जंगली जानवरों के ग्रामीणों पर हमलों को लेकर वन कर्मियों ने चंबल पट्टी के ग्रामीणों को अनाउंसमेंट कर अलर्ट किया.
7 साल के बच्चे पर हमला
जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाघराजपुरा में मंगलवार को सुबह घर के पीछे खेल रहे बंटी सिंह के 7 वर्षीय पुत्र प्रियांशु पर जंगली जानवर ने जानलेवा हमला कर दिया. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से जंगली जानवर को भगा दिया. वहीं, परिजनों ने घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी हालत को बिगड़ता देख आगरा रेफर किया गया.