आगरा: जिले के एसएसपी कार्यालय पर मुकदमे में कार्रवाई न होने से क्षुब्ध युवती ने अपने ऊपर ज्वलंतशील उड़ेल कर आत्महत्या करने की कोशिश की. यह नजारा देख पास खड़े पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने युवती के हाथ से ज्वलंतशील को छीन कर उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस द्वारा महिला को मानसिक रोगी बताया जा रहा है.
आगरा के कलेक्ट्री स्थित एसएसपी कार्यालय पर सोमवार दोपहर एक युवती ने अपने ऊपर ज्वलंतशील उड़ेल कर आग लगाने की कोशिश की. इस नजारे को देख के पास खड़े पुलिस कर्मियों के होश फाख्ता हो गए. आनन-फानन में कार्यालय पर पहरा दे रहे पुलिसकर्मियों ने युवती के हाथ से तेल की बोतल छीन कर उसे हिरासत में ले लिया.
इस मामले में एसपी सिटी विकास कुमार (SP City Vikas Kumar) का कहना है कि महिला ने थाना हरीपर्वत में पूर्व में एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया था, जिसकी जांच अधिकारी द्वारा जारी है. आरोपी युवक चंद्रभान सेना में कार्यरत है.
इसे भी पढ़ेंःसमाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे आदित्य ठाकुर ने आत्मदाह का प्रयास किया, गिरफ्तार