आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव मिडकौली में घर में परिजनों से कहासुनी के बाद युवती ने गांव के पास बंद पड़े हुए में छलांग लगा दी. जिसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. समय रहते युवती को कुंए से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार थाना बाह के मिडकोली गांव निवासी मिथिलेश देवी (20) पुत्री लाल सिंह का गुरुवार सुबह परिजनों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिस पर युवती को उसकी मां ने फटकार लगा दी. जिससे नाराज होकर मिथिलेश ने गांव के पास बंद पड़े कुएं में छलांग लगा दी. जिससे परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तत्काल मामले की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई.
तब तक गांव के लोगों ने युवती को कुएं से निकालने का प्रयास शुरू कर दिया. गांव के जांबाज व्यक्ति अर्जुन सिंह भदोरिया ने ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर युवती को किसी तरह बाहर निकाला. कुएं में गिरने से घायल हुई युवती को तत्काल बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने युवती की हालत को देखते हुए तत्काल उसे चिकित्सकों ने एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया.
जहां अस्पताल में उपचार के दौरान मिथिलेश की मौत हो गई. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, परिजनों ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई की है. वहीं, ग्रामीणों के अनुसार युवती का पिता लाल सिंह बाहर मेहनत मजदूरी कर नौकरी करते हैं. मां बच्चों के साथ घर पर रहती है. कहासुनी को लेकर युवती ने आत्महत्या करने के लिए कदम उठाया, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें: कुल्ला करते समय पानी की छीटें पड़ने पर आया गुस्सा, कार से कुचलकर मार डाला