आगरा:नगर निगम में हाउस टैक्स जमा करने की नई व्यवस्था शुरू की गई है. सूबे की ताजनगरी में यह व्यवस्था लागू होने के बाद आगरा प्रदेश का ऐसा पहला शहर बन गया है, जहां डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जनता हाउस टैक्स जमा कर सकती है. इसके लिए निगम ने एंड्रायड बेस टैक्स कलेक्शन सिस्टम लागू किया है, जिसमें शहरवासी घर पर ही चेक या नकदी के साथ ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे.
नगर-निगम की नई व्यवस्था पूरी तरह से डिजिटल रहेगी. इसमें एक्सिस बैंक द्वारा सीएसआर एक्टिविटी में कलेक्शन मशीनों से टैक्स जमा किया जाएगा. अब घर बैठे करदाता हाउस टैक्स जमा कर पाएंगे. निगम के राजस्व निरीक्षकों को एंड्रायड आधारित हैंड हेल्ड मशीनें दी गई हैं, जिनसे कंप्यूटराइज्ड रसीद तुरंत मिलेगी. इसके लिए पहले ट्रेनिंग देने के बाद अब व्यवस्था लागू की गई है. इस व्यवस्था के लागू होने से करदाता के टैक्स का भुगतान किश्तों में भी ले पाएंगे और साथ ही बची रकम भी ऑनलाइन रिकॉर्ड में नजर आती रहेगी.
नई टैक्स व्यवस्था से होगा यह फायदा
- घर पर ही डेबिट, क्रेडिट कार्ड, चेक, नगद देकर टैक्स देने की सुविधा.
- हाथ से लिखी नहीं, बल्कि डिवाइस से कंप्यूटराइज्ड रसीद मिलेगी.
- करदाता को हाउस टैक्स देने के बाद एसएमएस से भुगतान की पुष्टि मिलेगी.
- करदाता अपने हाउस टैक्स का ब्यौरा नगर निगम वेबसाइट पर देख पाएंगे.
- 3.10 लाख करदाताओं का रिकॉर्ड डिजिटल रूप में किया जा चुका है.
- हर दिन चालान बनाने की जरूरत नहीं, बैंक में चालान का प्रिंट लेकर जमा कराएं.