आगरा: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए. आगरा के गाइड नितिन सिंह ने उन्हें ताजमहल के इतिहास, शाहजहां-मुमताज की मोहब्बत और रोचक जानकारी से रूबरू कराया. ईटीवी भारत ने ट्रंप और मेलानिया को ताजमहल घुमाने वाले नितिन सिंह से एक्सक्लुसिव बातचीत की. गाइड नितिन सिंह का कहना है कि ताजमहल विजिट के दौरान ट्रंप और मेलानिया बेहद खुश नजर आए. ताजमहल देखने के बाद ट्रंप ने फिर ताजमहल देखने का वायदा ताजनगरी की जनता से किया है.
रॉयल गेट का इतिहास जाना
गाइड नितिन सिंह ने बताया कि रॉयल गेट पर जैसे ही पहुंचे तो मैंने उन्हें रॉयल गेट के इतिहास के बारे में बताया. उन्हें बताया कि किस तरह से मुगल काल में मुगल बादशाह किसी भी स्मारक को बनवाने से पहले एक गेट बनवाते थे. इसी के तहत ताजमहल में भी यह गेट बनाया गया जो पर्दे की तरह काम करता था. रॉयल गेट से जैसे ही आगे बढ़ते हैं ऐसा लगता है कि कोई पर्दा खींच रहा है. गेट की सीढियां उतरने के बाद मैंने कहा कि आप थोड़ा समय अपनी पत्नी मेलानिया के साथ बिताएं, क्योंकि यह बहुत ही अद्भुत लम्हे होंगे, जिन्हें आपको उनके साथ बिताना चाहिए. उसके बाद वह करीब 5 मिनट तक मेलानिया के साथ वहां रुके. यहां से खड़े होकर ताजमहल को निहारा और मुझे एप्रिशिएट भी किया.
डायना बेंच के पास खड़े होकर कराई फोटोग्राफी
गाइड नितिन सिंह ने बताया कि रॉयल गेट से उतर कर पाथवे पर ट्रंप और मेलानिया एक दूसरे का हाथ में हाथ थामे आगे बढ़े. सेंट्रल टैंक पर उन्हें डायना सीट के बारे में बताया. कहा कि जब ब्रिटिश की राजकुमारी डायना ताजमहल देखने आईं थीं तो उन्होंने इस सीट पर बैठकर फोटोग्राफी कराई थी. तभी से यह सीट डायना सीट के नाम से जानी जाती है. इस पर ट्रंप और मेलानिया ने डायना सीट के पास खड़े होकर फोटोग्राफी कराई लेकिन दोनों ने डायना सीट पर बैठ कर फोटोग्राफी नहीं कराई.