आगराः अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में जिले के आरबीएस डिग्री कॉलेज में 14 से 20 जून तक अमृत योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को एनसीसी, B.Ed, M.Ed आदि कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों के साथ योगा अभ्यास किया. प्राचार्य ने विद्यार्थियों को योग से जुड़े रहने के लिए प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से हम ब्रह्मांड की असीमित शक्तियों का उपयोग कर सकते हैं. इसलिए हम सभी को योग करना चाहिए और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाना चाहिए.
योग से कर सकते ब्रह्मांड की शक्तियों का उपयोगः डॉ. विजय श्रीवास्तव - आगरा की खबर
आगरा के आरबीएस कॉलेज में योग के प्रति अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को जागरूक करने को लेकर 14 जून से 20 जून तक अमृत योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है.
![योग से कर सकते ब्रह्मांड की शक्तियों का उपयोगः डॉ. विजय श्रीवास्तव ु](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15589037-286-15589037-1655479616789.jpg)
ु
इसे भी पढ़ें-आगरा: होटल ग्रीन व्यू को एडीए ने किया सील
प्राचार्य ने कहा कि योग करने से 'हम स्वस्थ रह सकते हैं. जब हमारा शरीर स्वस्थ रहता है तो मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है. स्वस्थ मस्तिष्क होने पर हम अच्छी तरीके से अपने लक्ष्य को प्राप्त भी कर सकते हैं. क्योंकि योग आज से नहीं हमारे ऋषि-मुनियों के वक्त से करते आ रहे हैं.' इस अवसर पर बसंत बहादुर सिंह, डॉ. एएन मौर्य ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया.