आगरा: जिले के मौजूदा बीजेपी सांसदों का टिकट कटने से दोनों ही सांसद के समर्थकों में मायूसी है, लेकिन अमित शाह की 24 तारीख को होने वाली जनसभा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में जोश भी है. शुक्रवार को बीजेपी के ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर अलग-अलग मोर्चों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसके साथ ही आगरा सुरक्षित लोकसभा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री एसपी बघेल ने महानगर के सभी पार्षदों के साथ बैठक की और उनसे सहयोग और जनता के बीच जाकर जनसंपर्क करने की अपील की.
आगरा से अमित शाह करेंगे यूपी में चुनावी शंखनाद, इस प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट - अमित शाह की रैली
आगरा की दोनों लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद से बीजेपी एकदम एक्शन में आ गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 24 तारीख को आगरा कॉलेज में विशाल जनसभा करके यूपी में चुनावी शंखनाद करेंगे. उनके साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोनों ही आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल के लिए वोट मांगेंगे और जनता से संवाद करेंगे.
अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष.
बीजेपी ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल का आगरा कॉलेज के ग्राउंड से जनसभा करने के लिए कार्यक्रम पहले ही आ गया था. शुक्रवार शाम को सूचना मिली कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आगरा कालेज ग्राउंड की जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे साफ है कि यूपी में लोकसभा चुनाव का शंखनाद आगरा से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 24 तारीख को करेंगे. यह जनसभा आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट की है जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहेंगे.