आगरा: जिले में सबसे पहले कोरोना से प्रभावित होने वालों में से एक अमित कपूर ने लोगों से कोरोना के खिलाफ सरकार का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर लोगों को जागरूक किया है. आपको बता दें कि अमित कपूर के परिवार के सभी सदस्य अब स्वस्थ हो चुके हैं.
अमित कपूर ने अपनी वीडियो में कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण दिखे तो अपने शहर में जहां कोरोना वायरस की चेकिंग होती है वहां जाएं और टेस्ट कराएं. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना वायरस पॉजीटिव आता है तो जैसा डॉक्टर कहें वैसा ही करें. साथ ही प्रशासन का सहयोग करें.
कोरोना से स्वस्थ हुए अमित कपूर ने जारी किया वीडियो. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लोग इसलिए भी घबराएं हैं क्योकिं यह अभी नई चीज है और इसकी कोई वैक्सीन अभी सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इससे उन लोगों को खतरा है, जिनको पहले से कोई प्रॉबलम है. उन्होंने कहा कि लोगों को 14 दिन के आईसोलेशन में इसलिए रखा जाता है कि आपसे यह वायरस किसी और तक न जाए.
अमित कपूर ने कहा कि हमें दूसरे देशों से सीखना चाहिए. जब विकसित देश इसे नहीं रोक पाए तो हमारे देश में अगर यह फैल गया तो इसे कैसे रोक पाएंगे. आखिरी में उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को सपोर्ट करें, प्रशासन को सपोर्ट करें, कोई पैनिक न फैलाएं. साथ ही अगर कोई दिक्कत होती हैं तो डॉक्टर के पास जाएं, प्रॉपर ट्रीटमेंट लें और अपना टेस्ट कराएं.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या: कोरोना का कहर आस्था पर भारी, रामलला का जन्मोत्सव लाइव दिखाने की तैयारी