आगरा:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया संग 24 तारीख को ताजमहल का दीदार करेंगे. ट्रंप के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी खुद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पांच सदस्यीय अमेरिकी एडवांस टीम ताजमहल पहुंची. टीम ने करीब 2 घंटे एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारियों के साथ ताजमहल का निरीक्षण किया. टीम ने हर उस जगह को देखा, जहां सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की जा सकती है. सोमवार शाम सात बजे ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने शिल्पग्राम से ताजमहल के पूर्वी गेट तक का निरीक्षण किया. टीम ने एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारियों के साथ बातचीत की और स्थानीय लोगों से इनपुट लिया. टीम अब इस रिपोर्ट को सीएम योगी के सामने रखेगी.
आगरा: अमेरिकी एडवांस टीम ने किया ताज महल का निरीक्षण - अमेरिकी एडवांस टीम ने देखी ताजमहल की सुरक्षा
यूपी के आगरा में अमेरिकी एडवांस टीम ने ताज महल का निरीक्षण किया. सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पांच सदस्यीय अमेरिकी एडवांस टीम ताजमहल पहुंची. टीम ने करीब 2 घंटे एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारियों के साथ ताजमहल का निरीक्षण किया.
![आगरा: अमेरिकी एडवांस टीम ने किया ताज महल का निरीक्षण Etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6107797-thumbnail-3x2-image.jpg)
अमेरिकी एडवांस टीम ने देखी ताजमहल की सुरक्षा.
अमेरिकी एडवांस टीम ने देखी ताजमहल की सुरक्षा.
इसे भी पढ़ें:-अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी के मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा
आमेरिकी एडवांस टीम और पुलिस-प्रशासन की टीम ने अपने निरीक्षण की एक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट को अब सीएम योगी के साथ साझा किया जाएगा. इसके आधार पर ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार होगा. अमेरिकी एडवांस टीम ने शहर में डेरा डाल दिया है. विशेष विमान से टीम आगरा आई थी. टीम अपने साथ एक विशेष गाडी भी लाई है.