आगरा: एत्मादपुर थाना क्षेत्र के छलेसर के पास तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. एंबुलेंस के पलटते ही हाईवे पर चीख पुकार मच गई.
बुधवार देर रात फिरोजाबाद से आगरा मरीज को लेकर आ रही एंबुलेंस छलेसर चौकी के पास पलट गई. एंबुलेंस को चालक उम्मेद सिंह चला रहा था. लोगों का कहना है कि एंबुलेंस की रफ्तार बहुत तेज थी. छलेसर चौकी के पास एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई. डिवाइडर पर चढ़कर एंबुलेंस पलट गई. हादसे के बाद चालक एंबुलेंस छोड़कर भाग गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. क्रेन की मदद से एंबुलेंस को सीधा किया गया.