उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंबुलेंस में अचानक लगी आग, आधा घंटा फुटपाथ पर पड़ी रही मरीज

आगरा में जिले में मरीज को लेकर अस्पताल जा रही एक एंबुलेंस में अचानक भीषण आग लग गई. हादसा देख घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने मरीज और उसके तीमारदारों को एंबुलेंस से बाहर निकाला.

मरीज
मरीज

By

Published : May 10, 2023, 8:39 PM IST

एंबुलेस में लगी आग

आगराः जिले में बुधवार को एमजी रोड पर मरीज ले जा रही एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. इस दौरान घटनास्थल पर भगदड़ मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मेहनत से एंबुलेंस में फंसे मरीज और उसके तीमारदारों को बाहर निकाला. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

पूरा मामला एमजी रोड सूरसदन चौराहे का है. एंबुलेंस चालक मेहसुफ ने बताया कि '1 घंटे पहले फिरोजाबाद से एक वृद्ध बीमार महिला और उसके तीमारदारों को लेकर चला था. मरीज को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराना था. सूरसदन चौराहे पर एंबुलेंस में चालक सीट के नीचे से आग की लपटे उठने लगीं. एंबुलेंस में मरीज और उसके तीमारदार फंस गए थे, उन्हें राहगीरों ने सूझबूझ से एंबुलेंस से बाहर निकाला'.

चालक मेहसुफ ने बताया कि 'मौके पर थोड़ी देर में पुलिस भी आ गयी. पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचित कर फायर ब्रिगेड मंगा ली, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले नगर निगम कर्मचारियों ने फायर फाइटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर आग पर काबू ला लिया. इस घटना से शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड पर घंटो जाम लग गया. फिलहाल अब स्थिति काबू में है'.

आधा घंटे फुटपाथ पर पड़ी रही मरीज
इस घटना में बाल-बाल बची वृद्धा मरीज आधा घंटे तक फूटपाथ पर पड़ी रही. उसके तीमारदार उसकी हौसला अफजाई करते रहें. इसके बाद पुलिस ने 108 एंबुलेंस सेवा से एंबुलेंस मंगाकर वृद्धा को एसएन इमरजेंसी पहुंचाया. गौरतलब है कि एंबुलेंस में आग की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी खड़ी एंबुलेंस में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. इसके बाबजूद आरटीओ विभाग खस्ताहाल एंबुलेंस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है, जिसके कारण मरीजों की जान पर बन आती है.

पढ़ेंः बरेली में गैस रिफिलिंग करते समय एम्बुलेंस में लगी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details