आगरा: जिले की ग्राम पंचायत बसई जगनेर के गांव करहकी में बना अम्बेडकर सामुदायिक केंद्र ग्रामीणों के कोई काम नहीं आ रहा है. तत्कालीन बसपा सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर ग्रामीणों के लिए इसका निर्माण कराया था, लेकिन ये आज तक किसी के भी काम नहीं आया. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार इस ओर ध्यान दे और इसकी दशा को सुधारे, जिससे इसके निर्माण का उद्देश्य पूर्ण हो सके.
यह भी पढ़ें:जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों की पंचायत, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
समस्याओं को दूर करना था उद्देश्य
सरकारें गांवों में ग्रामीणों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते सरकार की योजनाओं पर पानी फिर जाता है. बसपा शासन में करीब डेढ़ दशक पूर्व चयनित अम्बेडकर गावों में ग्रामीणों के लिए अम्बेडकर सामुदायिक केंद्र बने थे. इनके निर्माण का मुख्य उद्देश्य गांव के ग्रामीणों को बैठक, सामाजिक कार्यक्रमों, पटवारी, लेखपाल आदि के लिए एक समुचित स्थान उपलब्ध करवाना था.