उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ambedkar Jayanti 2023: हाईवे और एक्सप्रेस-वे से शहर में वाहनों की नो एंट्री, यह रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन - अंबेडकर जयंती 2023

आगरा में अंबेडकर जयंती को लेकर 14 अप्रैल से ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. आगरा में भीमनगरी महोत्सव का आयोजन किया जाता है. यह ट्रैफिक डायवर्जन 18 अप्रैल तक रहेगा.

Ambedkar Jayanti 2023
Ambedkar Jayanti 2023

By

Published : Apr 13, 2023, 12:10 PM IST

आगरा: ताजनगरी में भीमनगरी सज रही है. यहां पर भीमनगरी महोत्सव होगा. इसके चलते जिले में 14 अप्रैल से ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. शहर में अंदरूनी और बाहरी डायवर्जन लागू रहेगा. इसके चलते 14 अप्रैल को आगरा दिल्ली हाईवे, आगरा ग्लावियर हाईवे, एक्सप्रेस वे से शहर में वाहनों की नो एंट्री रहेगी. यह जानकारी एडिशनल डीसीपी अरुण चंद ने दी. उन्होंने बताया कि जिले में 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक भीमनगरी महोत्सव के चलते ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा.

भीमनगरी में यह रहेगी यातायात व्यवस्था

वायु विहार से अवधपुरी की ओर आने वाले भारी वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा. रामनगर की पुलिया से शंकरगढ़ होकर पृथ्वीनाथ की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. भोगीपुरा से पृथ्वीनाथ फाटक की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधि रहेगा. कलवारी से बोदला चौराहे की ओर भारी वाहन नहीं चलेंगे. जयपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन वायु विहार सौ फुटा से शास्त्रीपुरम होकर एनएच 19 से अपने गंतव्य तक जाएंगे. सदर तहसील चौराहा से पचकुइयां, बोदला, शाहगंज की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

जिले में यह रहेगी व्यवस्था

रात्रि 11 बजे खुलने वाली 14 अप्रैल को नो एंट्री नहीं खुलेगी. 15 अप्रैल को नो एंट्री रात दो बजे से सुबह पांच बजे तक खुलेगी. 16 अप्रैल को भी नो एंट्री रात दो बजे से सुबह पांच बजे तक खोली जाएगी. पंचशील कॉलोनी दौरेठा में महोत्सव के कारण पथौली नहर चौराहा से शाहगंज और दला की ओर एवं बिचपुरी फाटक से बोदला की ओर भारी वाहनों का आगमन 14 अप्रैल की सुबह पांच बजे से 18 अप्रैल रात दो बजे तक पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा. नगला पदमा ग्वालियर रोड पर ग्वालियर और रोहता से नगला पदमा की ओर भारी वाहन 14 अप्रैल की सुबह पांच बजे से 17 अप्रैल की रात दो बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे.

आंतरिक ट्रैफिक डायवर्जन

14 अप्रैल को शोभायात्रा निकलेगी. चिम्मनपूड़ी चौराहे पर अधिकारी और आयोजक आएंगे. वाहन आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़े होंगे. बिजलीघर चौराहे से वाहन आगरा फोर्ट स्टेशन के सामने से गुजारे जाएंगे. शाहजहां गार्डन, अमर सिंह गेट से वाहन बिजलीघर नहीं जाएंगे. बिजलीघर से संचालित होने वाली बसें 14 अप्रैल की दोपहर दो बजे से 15 अप्रैल सुबह आठ बजे तक रामलीला ग्राउंड से चलेंगी. चीलघर चौराहे से बुद्ध विहार, औलिया रोड, बिजलीघर की तरफ वाहन नहीं आएंगे. सदर भट्ठी, मीना हुसैनी से कोई वाहन मदीना होटल तिराहे की तरफ नहीं जाएगा. रावली मंदिर के सामने से वाहन काजीपाड़ा से नहीं जाएगा. हाथी घाट से वाहन दरेसी एक व दो की तरफ नहीं जाएगा.

फ्रीगंज से वाहनों को धूलिया गंज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. बैरिकेडिंग की जाएगी. एसएन इमरजेंसी तिराहे से कोई वाहन फुव्वारे की तरफ नहीं जाएगा. शोभायात्रा के समय धाकरान चौराहे से सदर भट्टी व कलक्ट्रेट से सदर भट्टी के बीच सामान्य यातायात भी बंद रहेगा. ईदगाह बस स्टैंड से संचालित होने वाली बसें एमजी रोड पर नहीं आएंगी. एनएच से आने वाली बसें यमुना किनारा, बालूगंज पुलिस चौकी, क्लब चौराहा से सुल्तानपुरा होकर ईदगाह बस स्टैंड पर जाएंगी. इसी प्रकार जयपुर से आने वाली बसें पथौली नहर से मलपुराए खेरिया मोड़ होकर ईदगाह आएंगी. हरीपर्वत चौराहे की तरफ से आने वाले वाहनों को शोभायात्रा के दौरान सुभाष पार्क तिराहा पर रोका जाएगा. मधुनगर से आने वाले वाहनों को माल रोड, कैंट स्टेशन की तरफ से आने वाले वाहनों को क्लब चौराहा पर रोका जाएगा.

बाहरी ट्रैफिक डायवर्जन

नेशनल हाईवे पर वाहनों पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी. आगरा और मथुरा के बीच यातायात सुचारू रहेगा. फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की तरफ जाने वाले वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे. अलीगढ़ से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले वाहन खंदौली में मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर होते हुए एनएच पर आएंगे. जलेसर एटा की तरफ से आने वाले सभी वाहन मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर या खंदौली होते हुए गंतव्य तक जाएंगे. रामबाग से अलीगढ़ की तरफ जान वाले भारी वाहन, तीन पहिया और चार पहिया हल्के वाहन कुबेरपुर से यमुना एक्सप्रेस वे होकर या एत्मादपुर से मुड़ी होकर जाएंगे. रामबाग चौराहे से एक्सप्रेस वे खंदौली कट के बीच वाहनों का आगमन बंद रहेगा. शाहदरा चुंगी से टेढ़ी बगिया की ओर जाने वाले वाहनों को कुबेरपुर यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए गुजारा जाएगा. फतेहाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे. शमसाबाद से भारी वाहन एकता पुलिस चौकी से सौ फुटा मार्ग होते हुए तोरा पुलिस चौकी निकलेंगे. एनएच पर चलने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे. सभी एंट्री प्वाइंट पर पुलिस तैनात रहेगी.

यह भी पढ़ें:अलीगढ़ में जिला प्रशासन ने अंबेडकर जयंती मनाने की नहीं दी अनुमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details