आगराः डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय(Dr. Bhimrao Ambedkar University) की परीक्षाओं की गोपनीयता पर बड़ा सवाल उठा है. बीएएमएस (Bachelor of Ayurveda, Medicine, and Surgery) के बाद एमबीबीएस (Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery) की उत्तर पुस्तिकाओं में फेरबदल किया गया. यह खुलासा बीएएमएस की उत्तर पुस्तिका बदलने के मामले की छानबीन में हुआ.
वहीं, एफएच निजी मेडिकल कॉलेज(FH Private Medical College) के एमबीबीएस स्टूडेंट्स की 26 कापियों में राइटिंग में फेरबदल मिला. बताया जा रहा है कि एमबीबीएस की उत्तरपुस्तिका के पेजों पर अलग-अलग हैंडराइटिंग है. फिलहाल पुलिस ने एमबीबीएस की उत्तर पुस्तिकाओं में फेरबदल करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय के बीएएमएस की उत्तर पुस्तिकाएं बदलने की जांच एसटीएफ के साथ ही आगरा पुलिस कर रही है. इसको लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं.
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि इनपुट मिला था कि बीएएमएस के अलावा एमबीबीएस की उत्तर पुस्तिकाओं में भी छेड़छाड़ की जाती है. इस पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ मिलकर एमबीबीएस की उत्तर पुस्तिकाओं की छानबीन की, जिसमें खुलासा हुआ कि टूंडला के पास स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के 26 स्टूडेंट की उत्तर पुस्तिकाओं में फेरबदल किया गया है.