उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: रोडवेज बसों को कोहरे में राह दिखा रहा 'ऑल वेदर बल्ब' - roadways buses

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोहरे के चलते रोडवेज बसों में राज्य सड़क परिवहन निगम 'ऑल वेदर बल्ब' लगवा रहा है. जिससे चालकों को बस चलाने में कोई दिक्कत न हो. 'ऑल वेदर बल्ब' से घने कोहरे में 100 से 150 मीटर तक दिखाई देता है. इसके साथ ही बसों के वाइपर भी दुरुस्त किए जा रहे हैं.

etv bharat
रोडवेज बसों में लगाए गए ऑल वेदर बल्ब.

By

Published : Jan 1, 2020, 1:00 PM IST

आगरा:यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की रोडवेज बसों को कोहरे में अब 'ऑल वेदर बल्ब' राह दिखा रहा है. कोहरे के चलते निगम की सभी बसों में 'ऑल वेदर बल्ब' लगाया गया है. इससे चालकों को बस दौड़ाने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही जिन बसों में वाइपर नहीं थे, उनमें नए वाइपर लगाए गए हैं. बसों में रिफ्लेक्टर टेप भी लगाया गया है. इससे कोहरे में बस दूर से दिखाई दे और कोई हादसा न हो.

रोडवेज बसों में लगाए गए ऑल वेदर बल्ब.

खास बातें

  • कोहरे के चलते रोडवेज बसों में राज्य सड़क परिवहन निगम 'ऑल वेदर बल्ब' लगवा रहा है.
  • बल्ब से कोहरे में 100 से 150 मीटर तक दिखाई देगा, चालकों को बस चलाने में दिक्कत नहीं होगी.
  • जिन बसों में वाइपर नहीं थे, उन बसों के वाइपर भी दुरुस्त किए जा रहे हैं.
  • हादसे से बचने के लिए बसों में रिफ्लेक्टर टेप भी लगाया गया है.

पहले कोहरे के समय रोडवेज बसों में पीली लाइट लगाई जाती थी, लेकिन अधिक कोहरे के चलते दृश्यता बहुत कम होने पर पीली लाइट भी फेल होने लगी थी. उसके बाद विभाग ने 'ऑल वेदर बल्ब' लगाने का फैसला किया और उसके बाद से ही सभी रोडवेज बसों में 'ऑल वेदर बल्ब' लगाया जाता है. रोडवेज बसों के चालकों की मानें तो इस बल्ब से घने कोहरे में 150 मीटर तक का दिखाई देता है.

फाउंड्रीनगर डिपो के सीनियर फोरमैन बुद्ध प्रकाश ने बताया सभी बसों में 'ऑल वेदर बल्ब' लगाया गया है. इससे कोहरे में बस चलाने वाले चालक को कोई दिक्कत न हो. इस बल्ब की खासियत यह है कि यह मौसम के अनुसार बदलता है. यह कोहरे में अधिक कारगर है.

रोडवेज बस चालक सुनील ने बताया कि 'ऑल वेदर बल्ब' से घने कोहरे में 150 मीटर तक की दृश्यता रहती है. इस वजह से बस दौड़ाने में कोई दिक्कत नहीं होती है. कोहरे के समय वाइपर के साथ ही रिफ्लेक्ट टेप भी होना जरूरी है.

घने कोहरे और ठंड को देखते हुए सभी बसों में 'ऑल वेदर बल्ब' लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही बसों के खराब वाइपर को भी दुरुस्त कराया गया है. मंडल के सभी छह डिपो की बसों में कोहरे को देख कर 'ऑल वेदर बल्ब' लगाया गया है. चालकों को निगम ने निर्देश दिए हैं कि स्पीड को कंट्रोल करके ही बसों को दौड़ाएं. ऐसा करेंगे तो हादसे भी कम होंगे और यात्रियों का सफर सुरक्षित होगा.
-एसपी सिंह, सेवा प्रबंधक

ABOUT THE AUTHOR

...view details