आगरा:यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की रोडवेज बसों को कोहरे में अब 'ऑल वेदर बल्ब' राह दिखा रहा है. कोहरे के चलते निगम की सभी बसों में 'ऑल वेदर बल्ब' लगाया गया है. इससे चालकों को बस दौड़ाने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही जिन बसों में वाइपर नहीं थे, उनमें नए वाइपर लगाए गए हैं. बसों में रिफ्लेक्टर टेप भी लगाया गया है. इससे कोहरे में बस दूर से दिखाई दे और कोई हादसा न हो.
खास बातें
- कोहरे के चलते रोडवेज बसों में राज्य सड़क परिवहन निगम 'ऑल वेदर बल्ब' लगवा रहा है.
- बल्ब से कोहरे में 100 से 150 मीटर तक दिखाई देगा, चालकों को बस चलाने में दिक्कत नहीं होगी.
- जिन बसों में वाइपर नहीं थे, उन बसों के वाइपर भी दुरुस्त किए जा रहे हैं.
- हादसे से बचने के लिए बसों में रिफ्लेक्टर टेप भी लगाया गया है.
पहले कोहरे के समय रोडवेज बसों में पीली लाइट लगाई जाती थी, लेकिन अधिक कोहरे के चलते दृश्यता बहुत कम होने पर पीली लाइट भी फेल होने लगी थी. उसके बाद विभाग ने 'ऑल वेदर बल्ब' लगाने का फैसला किया और उसके बाद से ही सभी रोडवेज बसों में 'ऑल वेदर बल्ब' लगाया जाता है. रोडवेज बसों के चालकों की मानें तो इस बल्ब से घने कोहरे में 150 मीटर तक का दिखाई देता है.