आगराः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच 16 जून से पर्यटकों के लिए ताजमहल समेत दूसरे स्मारक अनलॉक हो गए. लेकिन वीकेंड कोरोना कर्फ्यू अभी भी ताज के दीवानों की राह में बाधा हैं. आप अगर वीकेंड पर ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी स्मारक घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए ही है. दरअसल वीकेंड पर शनिवार और रविवार को आगरा के सभी स्मारक बंद रहेंगे. इस बारे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने एक आदेश जारी किया है.
वीकेंड पर नहीं कर सकेंगे 'ताज का दीदार'
आपको बता दें कि ताजमहल सप्ताह में हर शुक्रवार को बंद रहता है. हालांकि इस दिन आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, अकबर टाम्ब (सिकंदरा), एत्मादउद्दौला, मेहताब बाग, रामबाग और मरियम टाम्ब खुले रहेंगे. केवल वीकेंड पर जिले के सभी स्मारक बंद रहेंगे.
कोरोना कर्फ्यू की वजह से समय में बदलाव
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से शनिवार-रविवार को आगरा के सभी स्मारकों पर पर्यटकों को एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू की वजह से स्मारकों के खुलने और बंद होने का समय भी बदला गया है. अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक ही स्मारकों में प्रवेश किया जा सकेगा. पूर्व में सूर्योदय से सूर्यास्त तक स्मारकों को खोलने की व्यवस्था थी. लेकिन नाइट कर्फ्यू के नियमों के कारण समय में बदलाव किया गया है.