उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: चामुंडा मंदिर के समर्थन में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड - आगरा की ताजा खबर

etv bharat
आगरा चामुंडा मंदिर

By

Published : Apr 29, 2022, 3:18 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 5:12 PM IST

15:13 April 29

हिंदू संगठनों के साथ ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महिला विंग भी चामुंडा मंदिर के समर्थन में उतर आया है. साथ ही डीआरएम का घेराव किया.

आगरा चामुंडा मंदिर

आगरा: जनपद में राजा मंडी स्थित चामुंडा मंदिर को लेकर अब सियासत तेज होती जा रही है. हिंदू संगठनों के साथ-साथ अब मुस्लिम संगठन ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महिला विंग भी समर्थन में उतर आया है. इस दौरान संगठन की अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल ने मुस्लिम भाइयों के साथ मंदिर में दर्शन किए. कहा कि हम मुस्लिम समाज के लोग भी इस मंदिर के समर्थन में हैं. मंदिर पर यदि बुलडोजर चला तो उस बुलडोजर के आगे "मैं" खड़ी हो जाऊंगी.

ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महिला विंग की अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल का कहना है कि डीआरएम ने जिस तरीके से तानाशाही का फरमान जारी किया है, वो वाकई निंदनीय है. प्राचीन चामुंडा मंदिर को बचाने के लिए हिंदू संगठन के साथ मुस्लिम संगठन भी अपना पूरा समर्थन देगा है. इसलिए डीआरएम डीआरएम आगरा यह बिल्कुल न सोचें कि यह मंदिर सिर्फ हिंदू भाइयों की आस्था की बात है. मुस्लिम भाइयों की भी आस्था की बात है. इसलिए बुलडोजर चलाने की बिल्कुल भी न सोचें. मंदिर पर यदि बुलडोजर चला तो उस बुलडोजर के आगे "मैं" खड़ी हो जाऊंगी.

यह भी पढ़ें- बस्ती: घूस न देने पर डॉक्टर ने ओटी से निकाला बाहर, मरीज परेशान

वहीं, बजरंग दल ने भी डीआरएम का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया. योगी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय तोमर ने कहा चामुंडा देवी मंदिर को हटाने वाले को इस दुनिया से हटाने का काम हम करेंगे. यह मंदिर हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. इसलिए इस मंदिर से डीआरएम अपना नोटिस वापस लें और अपनी गलती के लिए मां के चरणों में जाकर माफी मांगें.

आगरा डीआरएम आनंद स्वरूप ने बताया कि लोगों की सेफ्टी के नजरिए से हमने यह नोटिस चस्पा किया था क्योंकि आगरा कैंट से ट्रेन बहुत तेज गति से आती है. राजा की मंडी स्टेशन पर पटरी में मोड़ के होने के कारण रेलगाड़ियां धीमी चलतीं हैं. इसलिए हमने मंदिर का एक हिस्सा हटाने का बात कही थी. साथ ही कहा कि हम बीच का रास्ता ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 29, 2022, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details