उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महिला विंग की अध्यक्ष की चेतावनी, श्री कृष्ण को अर्पण करेंगी आबे जम जम का पानी - आगरा का समाचार

आगरा की कांग्रेस नेता सबाना खंडेलवाल को ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महिला विंग की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष सबाना खंडेलवाल ने हिंदूवादी संगठनों पर निशाना साधा है.

ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महिला विंग की अध्यक्ष की चेतावनी
ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महिला विंग की अध्यक्ष की चेतावनी

By

Published : Dec 2, 2021, 7:59 PM IST

आगराः जिले की कांग्रेस नेता सबाना खंडेलवाल को ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महिला विंग की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने अध्यक्ष बनने के बाद हिंदूवादी संगठनों पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि 6 दिसंबर को मथुरा की शाही मस्जिद में अगर भगवान श्री कृष्ण का जलाभिषेक किया जाता है, तो उलेमा बोर्ड भी श्री कृष्ण को आबे जम जम का पानी अपर्ण करेगी.

अयोध्या के बाद कान्हा की जन्मस्थली राजनीति का अखाड़ा बन गई है. सुभाष चन्द्र बोस की नातिन राज्यश्री ने 6 दिसंबर को मथुरा की शाही मस्जिद में भगवान श्री कृष्ण का जलाभिषेक कर पवित्र करने का जो बयान दिया गया है. इसके विरोध में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महिला विंग की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सबाना खंडेलवाल ने 6 दिसंबर को मथुरा में भगवान श्री कृष्ण को आबे जम जम का पानी पिलाने की बात कही है.

ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महिला विंग की अध्यक्ष की चेतावनी

उनका कहना है कि इस इस देश मे हिंदी और उर्दू भाषाओं को बहनों का दर्जा दिया जाता है. इस देश मे गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल दी जाती है. मुसलमान हमेशा से भारत देश मे शांति चाहते हैं. लेकिन धर्म के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले लोग आज भी हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाने का काम कर रहे हैं. जिस तरह से हिन्दू संगठनों ने 6 दिसंबर को मथुरा की शाही मस्जिद में कृष्णा जी का जलाभिषेक करने की बात कही है. वह बहुत ही शर्मनाक है. अगर ऐसा होता है, तो ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की महिला विंग भी हिन्दू संगठनों को मुंह तोड़ जबाब देगी. उलेमा बोर्ड की महिला विंग भी 6 दिसंबर को मथुरा के लिए कूच करेगी ओर भगवान श्री कृष्ण को आबे जम जम का पानी अर्पण करेगी.

भगवान श्रीकृष्ण प्रेम के प्रतीक हैं. लेकिन उनके सिद्धान्तों को ठेस पहुंचायी जा रही है. अयोध्या की तरह मथुरा में भी मुस्लिम धर्म की आस्थाओं को पैरों तले कुचला जा रहा है. जिसे ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड बर्दाश्त नहीं करेगा.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में भारतीय एयरफोर्स के लड़ाकू विमान का पहिया चोरी, जाम के बीच ट्रेलर से ऐसे ले गए चोर..

कांग्रेस नेता सबाना खंडेलवाल को ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने अपनी महिला विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया है. जिसके साथ ही सबाना खंडेलवाल ने मुस्लिमों के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है. चुनावी मौसम शुरू होते ही हिंदूवादी संगठन मथुरा की शाही मस्जिद की ओर मुखर हो गए हैं. अयोध्या की तरह मथुरा की शाही मस्जिद पर भी राजनीति शुरू हो गयी है. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रशाद मौर्य के ट्वीट के बाद इस मुद्दे की अहमियत ओर भी बढ़ गयी है. बेहरहाल मामला मथुरा की सेशन कोर्ट में दाखिल है. इसके बाबजूद इस मुद्दे को चुनावी मुद्दा माना जा रहा है. जिसे लेकर ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की महिला विंग की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सबाना खंडेलवाल ने अपना रुख साफ कर दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details