आगरा: राजस्थान के करौली में हुई पुजारी की हत्या के खिलाफ ताजनगरी में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने गहलोत सरकार का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं हिन्दू महासभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आगरा कॉलेज के सामने गहलोत सरकार का पुतला फूंककर इस्तीफा देने की मांग की.
आगरा: अखिल भारत हिंदू महासभा ने फूंका गहलोत सरकार का पुतला
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने राजस्थान की गहलोत सरकार का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार से इस्तीफे की भी मांग की.
बता दें कि बीते दिनों राजस्थान के करौली में एक पुजारी को जिंदा जलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से ही राजस्थान सरकार के विरोध में विपक्षियों समेत हिंदूवादी संगठनों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था. आगरा में भी रविवार को अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के कई कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से राजस्थान में हिन्दू पुजारी की हत्या कर दी गई और वहां के प्रदेश सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. अगर यही हत्या हिन्दू समाज से हटकर किसी अन्य समुदाय के व्यक्ति की होती तो यही सरकार बवाल खड़ा कर देती.