उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर बुजुर्ग मां को उतारा मौत के घाट - शराबी बेटे ने की मां की हत्या

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शराबी ने कुल्हाड़ी से कई वार कर मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

police arrested accused
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2020, 12:26 PM IST

आगरा:जिले में मंसुखपुरा थाना क्षेत्र के गांव करकौली में एक युवक ने कुल्हाड़ी से वार कर बुजुर्ग मां की हत्या कर दी. शराबी युवक अपनी पत्नी को पीट रहा था. इस दौरान अपनी बहु को बचाने गई बुजुर्ग महिला पर उसके बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले के कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसएन मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम
मामला मंगलवार रात का है. गांव करकौली निवासी 35 वर्षीय रामनिवास शराब पीकर घर पहुंचा था. शराब पीने को लेकर रामनिवास और उसकी पत्नी रूबी में विवाद होने लगा. पत्नी ने शराब पीने का विरोध किया तो रामनिवास उसे डंडे से पीटने लगा. बहू की चीख-पुकार सुनकर राम निवास की बुजुर्ग मां महादेवी (65) वहां पहुंच गई.

महादेवी ने बहू रूबी को बचाया तो रामनिवास ने मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. उसने कई वार कुल्हाड़ी से महादेवी पर किए. जिससे वह लहूलुहान हो गई और गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी. शोर शराबा सुनकर ग्रामीण जमा हो गए. पुलिस घायल महादेवी को लेकर पिनाहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखकर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं उपचार के दौरान गुरुवार सुबह महादेवी ने दम तोड़ दिया.

मंसुखपुरा थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि बुजुर्ग महादेवी की हत्या के आरोप में उसके बेटे रामनिवास को गिरफ्तार किया गया है. रामनिवास पेशे से हलवाई है और दिल्ली में काम करता था. वह लॉकडाउन में गांव आया था और शराब पीने का आदी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details