उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने केशव देव से वापस ली Fortuner, महान दल के नेता से ऐसा बर्ताव क्यों किया? - Agra latest news

यूपी में सरकार बनाने के लिए अखिलेश यादव ने कई छोटे दलों से भी गठबंधन किया था, गठबंधन को मज़बूती देने के लिए अखिलेश ने कई छोटे दल के नेताओं को गिफ्ट भी दिए थे. चुनाव के बाद सरकार बनाने का सपना टूटा तो गठबंधन में भी दरार पड़ने लगी. महान दल ने अखिलेश से किनारा किया तो गुस्से में महान दल के नेता को गिफ्ट की गई SUV कार Fortuner अखिलेश ने वापस ले ली. आइए जानते हैं पूरा किस्सा.

Etv bharat
अखिलेश यादव ने केशव देव से वापस ली फॉर्च्यूनर...जानिए महान दल के नेता के साथ क्यों किया ऐसा

By

Published : Jun 11, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 5:05 PM IST

आगराः राजनीति में कुछ भी लंबे वक्त तक नहीं चलता. आपका दोस्त कब दुश्मन हो जाए कहा नहीं जा सकता. भाजपा के खिलाफ अखिलेश यादव की ओर से बनाए गए छोटे-छोटे दलों के गठबंधन में दरार पड़ने की शुरुआत महान दल ने कर दी है. इस दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने हाल में ही सपा को बॉय-बॉय कह दिया. मीडिया में उन्होंने अखिलेश पर चाटुकारों से घिरे होने का आरोप लगाते हुए गठबंधन तोड़ने की वजह बताई. उधर, अखिलेश यादव ने महान दल से दूरियों को बढ़ाते हुए चुनाव के दौरान दी गई फॉर्च्यूनर वापस मंगवा ली.

दरअसल, बीते दिनों विधान परिषद की सीटों के बंटवारे को लेकर ओपी राजभर समेत महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्या की नाराजगी मीडिया में सामने आई थी. केशव देव मौर्या ने आरोप लगाया था कि अखिलेश को चाटुकार और कठपुतली वाले नेता चाहिए? उनके जैसे नेता की अब अखिलेश को जरूरत नहीं रही. इस वजह से वह सपा से किनारा कर रहे हैं. उस वक्त अखिलेश यादव ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दीवाली पर केशव देव मौर्या को गिफ्ट में दी गई फॉर्च्यूनर वापस मंगवा ली. अखिलेश के इस कदम ने गठबंधन के अन्य दलों में खलबली बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ेंः सपा के गठबंधन से किनारा करने की महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये वजहें गिनाईं, देखिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

बता दें कि महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने गठबंधन में मिली बदायूं की बिल्सी सीट से बेटे चंद्र प्रकाश मौर्य और फर्रुखाबाद की सदर सीट से धर्मपत्नी सुमन मौर्य को मैदान में उतारा था. दोनों ही सीटें महान दल हार गया था. इसी के बाद से महान दल की सपा से दूरियां बढ़ने लगी थीं.

इस बारे में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य का कहना है कि सपा से गठबंधन तोड़ने पर सपा की ओर से चुनाव में आवंटित की गई कार वापस करने का मैसेज आया था. मैंने कार सपा के पदाधिकारी रिंकू के जरिए भेज दी है. मैं ऐसी कई गाड़ियां खरीद सकता हूं. हम कार्यकर्ताओं की मेहनत का पैसा सुविधाओं पर नहीं उड़ाते हैं. कार्यकर्ता हमारी पूंजी हैं. अखिलेश जी को भगवान सद्बुद्धि दे और वे जनाधार वाले नेताओं को जोड़ें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 11, 2022, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details