आगरा:कोठी मीना बाजार मैदान में आज सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन की रैली आयोजित हो रही है. रैली में आगरा (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी और मथुरा लोकसभा के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगें जाएंगे. इससे पहले तीनों दल के मुखिया को संबोधित करना था. मगर चुनाव आयोग के बसपा सुप्रीमो मायावती के चुनाव प्रचार पर लगाई 48 घंटे की रोक के बाद मायावती इस चुनावी जनसभा में शामिल नहीं होंगी.
- बसपा के पदाधिकारियों का कहना है कि मायावती आगरा महागठबंधन की जनसभा में आएंगी, लेकिन चुनाव आयोग के आदेश के चलते संबोधित नहीं करेंगी.
- वहीं कुछ बसपा के बड़े पदाधिकारियों का कहना है कि बसपा सुप्रीमो मायावती के आगरा आने-जाने की जानकारी अब तक लखनऊ से नहीं मिली है.
- आगरा दलितों की राजधानी कही जाती है. इसलिए सपा-बसपा और रालोद में हुए गठबंधन में सीटों के बंटवारे में आगरा (सुरक्षित) और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट बसपा के खाते में आई है.
- मथुरा लोकसभा सीट से रालोद प्रत्याशी मैदान में हैं. आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मनोज सोनी और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित हैं.
- मथुरा लोकसभा सीट से रालोद प्रत्याशी नरेंद्र सिंह मैदान में हैं.
- जनसभा में सपा, बसपा और रालोद के बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे.