उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम की 56 इंच की छाती, दिल एक इंच का भी नहीं : अजित सिंह - पीएम मोदी

आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में अजित सिंह गठबंधन की जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.

अजित सिंह ने जनसभा को किया संबोधित.

By

Published : Apr 16, 2019, 10:19 PM IST

आगरा: जिले के कोठी मीना बाजार मैदान में गठबंधन की जनसभा थी, जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह ने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है, उनके पास मजबूत प्रधानमंत्री है, जिसकी 56 इंच की छाती है, लेकिन दिल एक इंच का भी नहीं है.

अजित सिंह ने जनसभा को किया संबोधित.

अजित सिंह के भाषण के मुख्य बिन्दु

  • बीजेपी कहती है, कि उनके पास मजबूत प्रधानमंत्री है, जिसकी 56 इंच की छाती है, लेकिन दिल एक इंच का भी नहीं है.
  • मैं आपसे बस एक ही प्रार्थना करना चाहता हूं कि आप टीवी देखना बंद कर दो. टीवी पर इस समय पाकिस्तान और मोदी को दिखाया जाता है.
  • मोदी जी कहते हैं कि मैं झूठ नहीं बोलता. सही में उन्होंने कभी सच बोला ही नहीं.
  • राजीव शुक्ला ने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया था तब उन्होंने कहा था कि वह दसवीं पास है, लेकिन अब उनके पास एमए की डिग्री है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details