आगरा: देश में प्रदूषण को लेकर हल्ला मचा हुआ है. दिल्ली एनसीआर की हवा जहरीला हो गई है. इससे आगरा भी अछूता नहीं रहा है. ताजनगरी की हवा भी जहरीली हो गई है. बुधवार को 74 देशों के प्रमुख, मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, कानूनविद और शांति प्रचारक ताजमहल देखने पहुंचे थे, लेकिन दोपहर 12 बजे भी ताजमहल रॉयल गेट से साफ नहीं दिखाई दे रहा था. इसकी वजह साफ थी, वायु प्रदूषण. इसकी शिकन प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों के चेहरे पर साफ झलक रही थी.
जहरीली हो रही आगरा की हवा.
ईटीवी भारत ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों से वायु प्रदूषण पर की बात
ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण पूरे विश्व की समस्या है. इसको लेकर ग्लोबल लीडर्स को आगे आना चाहिए, साथ ही ठोस कदम उठाने चाहिए. दीपावली के बाद से ही ताजनगरी की हवाएं लगातार जहरीली हो रही हैं. आगरा की एयर क्वालिटी इंडेक्स भी लगातार घट-बढ़ रही है. इससे लोगों को सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा नहीं मिल रही है. इसकी वजह धुंध और एयर पॉल्यूशन है.
इसे भी पढ़ें:- आगरा को लगी दिल्ली वाली हवा, स्मॉग से बढ़ी परेशानी
वायु प्रदूषण पर ग्लोबल लीडर्स को उठाने चाहिए ठोस कदम
त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति जस्टिस एंटोनी थॉमस एक्विनास कार्मोना ने कहा कि दिल्ली के आस-पास किसान जो अपने खेतों में पौधे और फसल के बचे हुए टुकड़ों को जला रहे हैं. इसकी वजह से वायु प्रदूषण हुआ है. इसके साथ ही कारों से निकलने वाले धुएं, एसी के साथ ही क्लाइमेट चेंज भी पॉल्यूशन का बहुत बड़ा कारण है. यह विश्व की समस्या है. इस पर सभी को चर्चा और काम करना चाहिए. इस पर ग्लोबल लीडर्स को विचार करना चाहिए.
एयर पॉल्यूशन बच्चों के लिए हानिकारक
साउथ अफ्रीका के मुख्य न्यायाधीश मोगोइंग थॉमस रेसॉन्ग मोगोइंग ने कहा कि वायु प्रदूषण में बढ़ती जनसंख्या भी बराबर की भागीदार है. दिल्ली की बात करें तो यहां पर भी एयर पॉल्यूशन लिमिट से ज्यादा है. एयर पॉल्यूशन से बच्चों और आमजन के लिए भी रिस्क है. अगर इस पर काम नहीं किया तो आने वाली जनरेशन को स्वच्छ वातावरण भी नहीं दे पाएंगे.
यह है एक्यूआई मानक
एक्यूआई | गुणवत्ता |
0-50 | अच्छी |
51-100 | संतोषजनक |
101-200 | मध्यम |
201-300 | खराब |
301-400 | बेहद खराब |
401-500 | गंभीर |
501 से आगे | आपातकाल |
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: राजधानी में बढ़ता वायु प्रदूषण, लोग हो रहे बीमार
आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स
दिनांक | एक्यूआई | स्थिति |
01 नवंबर | 176 | मध्यम |
02 नवंबर | 231 | खराब |
03 नवंबर | 293 | खराब |
04 नवंबर | 227 | खराब |
05 नवंबर | 252 | खराब |
06 नवंबर | 136 | मध्यम |