आगराः ताजनगरी की आबोहवा में दीपावली के बाद फिर से जहर घुलने लगा है. तापमान नीचे गिरने और नमी बढ़ने से सूक्ष्म कण वायुमंडल की सतह पर तैर रहे हैं. इससे होने वाला धुंध लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. लोगों की आंखों में जलन के साथ ही सांस संबंधी बीमारी हो रही है. बुधवार की बात करें तो आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 293 तक पहुंच गया. गुरुवार सुबह भी ऐसे ही हालात हैं.जिसके चलते लोग परेशान हैं.
शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने की मुख्य वजह वायुमंडल में मौजूद अति सूक्ष्म कण हैं. खांसी और आंखों में जलन की मुख्य वजह कार्बन मोनोऑक्साइड गैस है जिसका लेवल लगातार बढ़ रहा है. रामबाग निवासी सुनील गुप्ता ने बताया कि दीपावली के बाद से ही दिक्कत हो रही है. आंखों में जलन की शिकायत है. सांस लेने में भी समस्या आ रही है. धुंध छाई रहती है. जलेसर निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सर्दी बढ़ी है. पॉल्यूशन के चलते सांस लेने में दम फूलता हुआ महसूस हो रहा है.