आगरा: ताजनगरी की हवा दमघोंटू हो गई है. शहर में एक्यूआई का स्तर 400 तक पहुंच गया है. शहर पर धुंध की चादर तनी रहती है. आगरा की हवा खतरनाक होती जा रही है. प्रदूषण से लोगों को आंखों में जलन, खुजली और सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है. मंगलवार को आगरा का एक्यूआई 415 रहा. मोहब्बत की निशानी ताज महल को देखने आ रहे देशी और विदेशी सैलानियों को प्रदूषण के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सैलानी खुद के स्वास्थ्य के साथ-साथ ताजमहल पर प्रदूषण के असर को लेकर चिंतित है.
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने मंगलवार देर शाम देशभर के 120 शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जारी की, जिसमें देश का सबसे प्रदूषित शहर राजधानी दिल्ली रही. दिल्ली की एक्यूआई 476 रही. वहीं, आगरा की एक्यूआई 415 रही.
स्वास्थ्य के लिए खतरनाक
टूरिस्ट मोहम्मद शारिक खान ने बताया कि, "जब मैं स्टेशन पर उतरा था. उस समय यहां बहुत ज्यादा प्रदूषण था. अभी भी पॉल्यूशन के चलते आंखों में इचिंग फील हो रही है. जलन लग रही है. मास्क लगाए हूं. श्वांस लेने में दिक्कत आ रही है. यह बहुत सीरियस है. हमें इसको देखना पड़ेगा. सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए. लोगों को भी जागरूक होना चाहिए." वहीं टूरिस्ट नितिन का कहना है कि "पॉल्यूशन से बहुत दिक्कत आ रही है. सुबह के समय जब हम बाइक राइड करते हैं. तो आंखों में बहुत जलन होती है. गले में खराश भी रहती है. यह बढ़ता प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक है."