उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाह बटेश्वर मंदिर में कृषि मंत्री ने किया दर्शन, किसान आंदोलन पर कही ये बात

यूपी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बाह बटेश्वर मुख्य मंदिर में भगवान भोले के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि असली किसान गांव में ही अपनी खेती बाड़ी देख रहे हैं, उन्हें आंदोलन से कोई मतलब नहीं है.

agra news
बाह बटेश्वर मंदिर में कृषि मंत्री ने किया दर्शन.

By

Published : Feb 5, 2021, 5:49 AM IST

आगरा:उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बाह बटेश्वर मुख्य मंदिर में भगवान भोले के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने पूजा-अर्चना कर शिवलिंग का जलाभिषेक किया. इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने बालिका विद्यालय बनवाने के लिए मंत्री को ज्ञापन सौंपा.

दरअसल, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही गुरुवार को एक कार्यक्रम में इटावा आये थे. शाम को वह इटावा की विधायक सरिता भदौरिया और अपने समर्थकों के साथ तीर्थ बटेश्वर भगवान भोले के दर पहुंचे और शिवलिंग का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया. बाद में कृषि मंत्री पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक आवास पर पहुंचे.

यहां ग्रामीणों ने कृषि मंत्री को बताया कि स्वर्गीय अटल जी की अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेश्वर में राजकीय बालिका महाविद्यालय बनवाने की घोषणा की थी, लेकिन किसी अन्य कारणों से विद्यालय को ब्लॉक बाह के गांव पुराबाघराज में स्थापित कर दिया गया. ग्रामीणों ने कृषि मंत्री को ज्ञापन देकर पूर्व प्रधानमंत्री के पैतृक गांव में ही बालिका महाविद्यालय बनवाने की मांग की. इस पर कृषि मंत्री ने जांच कर यथा स्थान बालिका महाविद्यालय बनवाने का आश्वासन दिया.

वहीं किसान आंदोलन लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि असली किसान गांव में ही अपनी खेती बाड़ी देख रहे हैं, उन्हें आंदोलन से कोई मतलब नहीं है. हालांकि आंदोलन को लेकर सरकार बातचीत कर समाधान करने प्रयास कर रही है. मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश में विकास करने को वचनबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details