आगराः जिले के तीर्थ बटेश्वर में तीन दिवसीय कृषि मेले का शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय विशाल कृषि मेले का कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुभारंभ किया. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह और बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कृषि मंत्री का स्वागत किया. सबसे पहले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बटेश्वर तीर्थ के मुख्य मंदिर ब्रह्मलाल महाराज भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की. जिसके बाद कृषि मंत्री ने फीता काटकर कृषि मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान मेले में लगी दर्जनों प्रदर्शनियों का मंत्री ने निरीक्षण किया. मंच से किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की हितेषी है. किसानों के हित में कई प्रकार की योजनाओं को चलाई जा रही है.
कृषि मेले का आयोजन
कृषि संबंधित फसलों को बेहतर उत्पादन और उर्वरक कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी देने के लिए तीन दिवसीय कृषि मेला लगाया गया है. कृषि मेले के माध्यम से किसान अपनी अच्छी फसलों के बारे में और अच्छे उर्वरक कृषि यंत्रों के बारे में बेहतर जानकारी ले सकते हैं. मेले में दूरदराज से बेहतर फसल उत्पादन करने वाले किसान पहुंचे, जिन्होंने मंच से पंडाल में मौजूद किसानों को फसलों के बारे में जानकारी देकर अवगत कराया.