आगरा :ताजनगरी के क्रिकेटर ध्रुव जूरेल को पहली बार भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में जगह मिली है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच के लिए शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की. इसमें ध्रुव जूरेल का नाम शामिल है. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय ए टीम में चुने गए थे. ध्रुव जूरेल के भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने से आगरा के लोगों में खुशी की लहर है.
प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को किया प्रभावित :बता दें कि, आगरा छावनी स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी ध्रुव जूरेल शुक्रवार देर रात अचानक सुर्खियों में आ गए. चाहर ब्रदर दीपक चाहर और राहुल चाहर के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने वाले ध्रुव आगरा के तीसरे क्रिकेटर हैं. बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए अपनी एकादश में ताजनगरी के ध्रुव को चुना है. ध्रुव ने उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्राफी खेलते हुए इस सीजन में अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था. इस आधार पर सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए ध्रुव का चयन हुआ है. सीरीज में चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल, केएस भरत का भी चयन किया है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए धुव्र ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
क्रिकेट के प्रति है जुनून :एक जनवरी 2001 को जन्मे ध्रुव जूरेल ने आगरा की स्प्रिंगल क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियां सीखीं. उनके साथी खिलाड़ियों का कहना है कि, तेज बारिश और तूफान में भी मैदान में आकर प्रैक्टिस करने के उनके जुनून ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि, किसी भी सीरिज से लौटने के बाद ध्रुव एकेडमी में प्रैक्टिस करते दिखाई देते थे.
21 गेंदों में जड़ा था शतक :ध्रुव ने सन 2017 में हिंदुस्तान कॉलेज में दिल्ली, मध्य प्रदेश और आगरा के मध्य हुई टी-20 सीरीज में 21 गेंदों में 100 रन ठोंके. इस टूर्नामेंट में ध्रुव मैन ऑफ द सीरीज रहे. वर्ष 2018 में यूपी की ओर से कूच विहार ट्राफी खेलते हुए 11 मैचों में 762 रन बनाए. इसमें तीन शतक लगाए और विकेट के पीछे 51 शिकार किए. उनके शानदार प्रदर्शन से यूपी कूच विहार ट्राफी विजेता बना था.