उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के ध्रुव का भारतीय टेस्ट टीम में चयन, आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए किया था बेहतरीन प्रदर्शन - इंडियन टेस्ट टीम ध्रुव जूरेल

आगरा के क्रिकेट खिलाड़ी ध्रुव जूरेल (Dhruv Jurel Indian Test Team) का भारतीय टेस्ट टीम में चयन हुआ है. इससे उनके परिवार समेत शहर के तमाम खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.

पे्िप
प्िेप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 9:44 AM IST

आगरा :ताजनगरी के क्रिकेटर ध्रुव जूरेल को पहली बार भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में जगह मिली है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच के लिए शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की. इसमें ध्रुव जूरेल का नाम शामिल है. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय ए टीम में चुने गए थे. ध्रुव जूरेल के भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने से आगरा के लोगों में खुशी की लहर है.

प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को किया प्रभावित :बता दें कि, आगरा छावनी स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी ध्रुव जूरेल शुक्रवार देर रात अचानक सुर्खियों में आ गए. चाहर ब्रदर दीपक चाहर और राहुल चाहर के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने वाले ध्रुव आगरा के तीसरे क्रिकेटर हैं. बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए अपनी एकादश में ताजनगरी के ध्रुव को चुना है. ध्रुव ने उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्राफी खेलते हुए इस सीजन में अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था. इस आधार पर सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए ध्रुव का चयन हुआ है. सीरीज में चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल, केएस भरत का भी चयन किया है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए धुव्र ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

क्रिकेट के प्रति है जुनून :एक जनवरी 2001 को जन्मे ध्रुव जूरेल ने आगरा की स्प्रिंगल क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियां सीखीं. उनके साथी खिलाड़ियों का कहना है कि, तेज बारिश और तूफान में भी मैदान में आकर प्रैक्टिस करने के उनके जुनून ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि, किसी भी सीरिज से लौटने के बाद ध्रुव एकेडमी में प्रैक्टिस करते दिखाई देते थे.

21 गेंदों में जड़ा था शतक :ध्रुव ने सन 2017 में हिंदुस्तान कॉलेज में दिल्ली, मध्य प्रदेश और आगरा के मध्य हुई टी-20 सीरीज में 21 गेंदों में 100 रन ठोंके. इस टूर्नामेंट में ध्रुव मैन ऑफ द सीरीज रहे. वर्ष 2018 में यूपी की ओर से कूच विहार ट्राफी खेलते हुए 11 मैचों में 762 रन बनाए. इसमें तीन शतक लगाए और विकेट के पीछे 51 शिकार किए. उनके शानदार प्रदर्शन से यूपी कूच विहार ट्राफी विजेता बना था.

यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी में किया था कमाल :इंडिया अंडर-19 टीम की ओर से विश्वकप व अन्य टूर्नामेंट में खेल चुके ध्रुव लंबे समय से सीनियर टीम में दस्तक देने को तैयार बैठे थे. सत्र 2023-24 में उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्राफी में रन बनाकर व विकेट के पीछे कमाल दिखाकर ध्रुव जुरेल ने अपनी प्रतिभा चयनकर्ताओं के सामने प्रदर्शित कर दी थी.

आईपीएल में भी दिखाया था दमदार प्रदर्शन :ध्रुव ने अंडर-19 में भारत के लिए खेलने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन के बाद ध्रुव ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था. ध्रुव श्रीलंका में खेली गई सीरीज में इंडिया अंडर-19 के कप्तान भी रह चुके हैं. टीम में ध्रुव के चयन से शहर के खेल प्रेमी काफी खुश हैं. उनका कहना है कि, ध्रुव अपने बेहतरीन खेल के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर लेगा. पिता नेम सिंह जूरेल का कहना है कि बेटे नेअपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई है. हमारे लिए ये बेहद खुशी का पल है.

यह भी पढ़ें :अयोध्या पहुंचा 500 किलो का 'सोने' का नगाड़ा, नेपाल के 1100 उपहार, 44 फीट की धर्म ध्वजा, कन्नौज का गुलाबी इत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details