आगराःताज नगरी मलपुरा थाना क्षेत्र में एक में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव लगभग 3 दिन पुराना बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बंद मकान से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. इसके बाद परिजनों से आत्महत्या का कारण पता करने का प्रयास कर रही है.
बंद मकान में मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका - youth found hanging
आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के एक बंद मकान में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
![बंद मकान में मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16160683-thumbnail-3x2-images.jpg)
बता दें कि मलपुरा थाना क्षेत्र (Malpura Police Station Area) जगनेर रोड स्थित ग्राम पंचायत गांमरी में 25 वर्षीय दीपक का शव रविवार की सुबह ग्रामीणों ने घर के अंदर लटका देखा. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर थाना प्रभारी तेजवीर सिंह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घर का दरवाजा तोड़कर युवक के शव को नीचे उतरवाया. ग्रामीणों ने बताया है कि 3 दिन पहले गांव में दीपक को देखा गया था. उसके बाद दीपक को किसी ने नहीं देखा. रविवार की सुबह घर के अंदर से तेज बदबू आने पर उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें- नाली के विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी फरार
इस मामले में थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया है कि वर्तमान में दीपक अपनी ननिहाल जगनेर में रहता था. उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल को मारी गोली