आगरा: उड़ीसा में आयोजित प्रथम ऑनलाइन ओपन पुमसे प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. ताजनगरी के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक और एक कांस्य पदक अपने नाम किए. यह प्रतियोगिता 29 सितम्बर से दो अक्टूबर तक चली. जिसमें अलग राज्यों के 800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया.
जिला ताइक्वांडो संघ (आगरा) के अध्यक्ष विनोद बंसल ने बताया कि ऑनलाइन आयोजित प्रतियोगिता में आगरा के 26 खिलाड़ी उत्तर प्रदेश टीम में शामिल हुए. जहां आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. यह प्रतियोगिता सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर बालक एवं बालिकाओं में आयोजित की गई.
इन्होंने जीता पदक
ऑनलाइन पूमसे चैंपियनशिप में ईप्सा देव ने सब जूनियर बालिका वर्ग में और संतोष कुमार ने वरिष्ठ वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. वहीं, वरिष्ठ बालिका वर्ग वृष्टि शर्मा, परमेन्द्र स्वरूप ने और वरिष्ठ पुरुष वर्ग में चंद्र शेखर ने रजत पदक प्राप्त किया. इसके साथ ही देवेंद्र सिंह ने वरिष्ठ वर्ग में रजत पदक जीता.