उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधवा महिला की सीएम से गुहार, बचा लो मेरा घर-परिवार

आगरा में दबंगों ने महिला के मकान के निर्माण कार्य को रुकवा दिया है. महिला ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और सीएम को पत्र भेजकर की है.

आगरा की महिला की सीएम से गुहार
आगरा की महिला की सीएम से गुहार

By

Published : Nov 5, 2020, 1:19 PM IST

आगरा :यूपी में दबंगों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. एक ऐसा ही मामला यूपी के आगरा जिले से सामने आया है. आगरा के थाना बासौनी के गांव गुर्जा में एक विधवा महिला अपने टूटे हुए मकान का निर्माण करा रही थी. तभी कुछ दबंगों ने वहां पहुंचकर महिला के मकान को अपना बताते हुए, घर का निर्माण कार्य रुकवा दिया. पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी डीएम को शिकायत पत्र भेजकर की है. साथ ही अपने जान-माल की सुरक्षा की मांग की है. क्षेत्र के अधिकारियों ने पीड़िता को जांचकर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

आगरा की महिला की सीएम से गुहार

कैंसर के कारण हुई थी पति की मौत

पीड़िता ने बताया कि 10 साल पहले कैंसर के कारण उसके पति की मौत हो गई थी. वह अकेले ही अपने तीनों बच्चों का भरण पोषण कर रही है. इस पूरे मामले में पीड़िता द्वारा मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी आगरा को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है. आपको बता दें कि थाना बासौनी क्षेत्र के गुर्जा गांव निवासी विधवा सुमन देवी का आरोप है कि वह गांव में अपने टूटे हुए मकान को बनवाने के लिए मकान की नींव खुदवा रही थीं. तभी दबंगों ने वहां आकर जमीन को अपना बताकर उसके मकान को बनने से रोक दिया. टूटे हुए मकान के निर्माण को रोकते हुए दबंगों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दे डाली. जिससे चिंतित महिला ने अधिकारियों से अपनी जान-माल सुरक्षा की गुहार लगाई है, साथ ही मकान बनाने से रोकने वाले दबंगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details