उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: ताजनगरी होगी सैनिटाइज, सांसद एसपी बघेल ने उठाया बीड़ा - भारत में कोरोनो वायरस

कोरोना वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के सबसे ज्यादा मामले आगरा जिले से आए हैं. इस बढ़ते खतरे को देखते हुए आगरा के सांसद एसपी बघेल ने पूरे शहर को स्प्रे मशीन से सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है.

सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल
सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल

By

Published : Apr 10, 2020, 8:59 PM IST

आगरा:कोरोना वायरस से जनपद में हाहाकार मचा है. अब तक सिर्फ जिले से कोरोना पॉजिटिव के 89 मामले सामने आ चुके हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमण से एक महिला की मौत भी हो गई है. कोरोना के बढ़ते स्तर को देखते हुए आगरा के सांसद प्रो. एसपी बघेल नेअपने स्तर पर पूरा शहर सैनिटाइज करने की रणनीति बनाई है, जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.

ताजनगरी होगी सैनेटाइज.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि जिले के आलू किसानों के साथ मिलकर वे शहर को सैनेटाइज करने का काम करेंगे. ट्रैक्टर से चलाई जाने वाली कीटनाशक स्प्रे मशीन से पूरे शहर को सैनिटाइज किया जाएगा.

स्प्रे मशीन से शहर होगा सैनिटाइज
सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि उन्होंने शहर को सैनिटाइज करने के लिए फोन पर किसानों से बात की. किसान खेत में आलू और अन्य फसलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने के लिए स्प्रे मशीन का उपयोग करते हैं. यह स्प्रे मशीन ट्रैक्टर से चलाई जाती है. इस स्प्रे मशीन से तकरीबन 150 मीटर तक की दूरी तक दवा की बौछार हो सकती है.

50 ट्रैक्टर हैं तैयार
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वायरस से कोई जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है तो वह है आगरा. जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 89 मामले सामने आए हैं, जब कि एक महिला की मौत हो गई है. जिले में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आगरा के सांसद एसपी बघेल ने पूरे शहर को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. स्प्रे मशीन की सहायता से पूरे शहर को सैनिटाइज किया जाएगा. यह स्प्रे मशीन ट्रैक्टर से चलाई जाती है, जिसके लिए तकरीबन 50 टैक्टर तैयार खड़े हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग से भागेगा कोरोना
सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने 25 हॉटस्पॉट के साथ ही पूरे शहर को सैनिटाइज करने की रणनीति बनाई है तो वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस को हराने का एकमात्र तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है. इसलिए कोरोना से जंग के लिए एक-दूसरे से दूरी बनानी होगी.

कालाबाजारी पर लगेगा ताला
सांसद एसपी बघेल ने जमाखोरों को फटकार लगाते कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में हमें कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा. अगर इस समय भी कोई मौके का फायदा उठाना चाहता है, तो यह शर्म की बात है और ऐसे लोगों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी.

एसपी बघेल ने की सीएम योगी की तारीफ
एसपी बघेल ने सीएम योगी की तारीफ करते कहा कि इस विश्वव्यापी महामारी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेश में कोरोना संक्रमण को बढ़ने नहीं दिया. इस घातक वायरस की रोकथाम के लिए उपयोगी सभी कदम सीएम योगी ने उठाए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना बिजली के तार की तरह है, जैसे आप इसके संपर्क में आएंगे आपको करंट लग जाएगा.

इसे भी पढे़ं-आगरा बना कोरोना 'हॉट स्पॉट', नगर निगम यूं लड़ेगा कोरोना से जंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details