आगरा:कोरोना वायरस से जनपद में हाहाकार मचा है. अब तक सिर्फ जिले से कोरोना पॉजिटिव के 89 मामले सामने आ चुके हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमण से एक महिला की मौत भी हो गई है. कोरोना के बढ़ते स्तर को देखते हुए आगरा के सांसद प्रो. एसपी बघेल नेअपने स्तर पर पूरा शहर सैनिटाइज करने की रणनीति बनाई है, जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि जिले के आलू किसानों के साथ मिलकर वे शहर को सैनेटाइज करने का काम करेंगे. ट्रैक्टर से चलाई जाने वाली कीटनाशक स्प्रे मशीन से पूरे शहर को सैनिटाइज किया जाएगा.
स्प्रे मशीन से शहर होगा सैनिटाइज
सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि उन्होंने शहर को सैनिटाइज करने के लिए फोन पर किसानों से बात की. किसान खेत में आलू और अन्य फसलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने के लिए स्प्रे मशीन का उपयोग करते हैं. यह स्प्रे मशीन ट्रैक्टर से चलाई जाती है. इस स्प्रे मशीन से तकरीबन 150 मीटर तक की दूरी तक दवा की बौछार हो सकती है.
50 ट्रैक्टर हैं तैयार
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वायरस से कोई जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है तो वह है आगरा. जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 89 मामले सामने आए हैं, जब कि एक महिला की मौत हो गई है. जिले में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आगरा के सांसद एसपी बघेल ने पूरे शहर को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. स्प्रे मशीन की सहायता से पूरे शहर को सैनिटाइज किया जाएगा. यह स्प्रे मशीन ट्रैक्टर से चलाई जाती है, जिसके लिए तकरीबन 50 टैक्टर तैयार खड़े हैं.