उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सूबे में सबसे गर्म रहा आगरा, धूप से दहका ताज, पारा 42 डिग्री पार - weather report of up

आगरा में भीषण गर्मी अपना तेवर दिखा रही है. यहां अप्रैल माह में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है. वहीं, बृहस्पतिवार को आगरा प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. यहां तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

up news, heat stroke news, agra weather news  agra Latest news  etv bharat up news  यूपी का मौसम  सबसे गर्म रहा आगरा  धूप से दहका ताज  पारा 42 डिग्री पार  Agra was the hottest  hottest in the uttar pradesh  the sun scorched Taj  mercury crossed 42 degrees  weather report of up  up weather
up news, heat stroke news, agra weather news agra Latest news etv bharat up news यूपी का मौसम सबसे गर्म रहा आगरा धूप से दहका ताज पारा 42 डिग्री पार Agra was the hottest hottest in the uttar pradesh the sun scorched Taj mercury crossed 42 degrees weather report of up up weather

By

Published : Apr 8, 2022, 11:00 AM IST

आगरा: आगरा में भीषण गर्मी अपना तेवर दिखा रही है. यहां अप्रैल माह में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है. वहीं, बृहस्पतिवार को आगरा प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. यहां तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो दूसरे स्थान पर प्रयागराज रहा,जहां का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रहा. 15 मार्च के बाद से ही प्रदेश के टॉप 5 शहर में आगरा शामिल है. मौसम विभाग ने 12 अप्रैल तक लू का अलर्ट जारी किया है.

बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे से ही तेज धूप पड़ने के कारण लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने पर खासा दिक्कतों को सामना करना पड़ा. यही वजह रही कि दोपहर में शहर की सडकें खाली रही. वहीं, हीट स्ट्रोक से लोग परेशान हैं. इससे हॉस्पिटल में गर्मी से बेहाल मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 अप्रैल तक आगरा समेत यूपी के अन्य जिलों में लू चलेगी.

इसे भी पढ़ें - बेरहम गर्मी की लहर से फिलहाल राहत नहीं

बताया गया कि उत्तर भारत खासकर यूपी में तापमान बढ़ने की वजह पाकिस्तान से राजस्थान के रास्ते आ रही गर्म हवाएं हैं. इससे हर दिन पारा चढ़ रहा है. भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से उत्तर भारत और यूपी बेहाल हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों तक गर्मी और लू के थपेड़े अभी और सताएंगे.

सूबे में सबसे गर्म रहा आगरा
सूबे में सबसे गर्म रहा आगरा
सूबे में सबसे गर्म रहा आगरा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details