आगरा: आगरा में भीषण गर्मी अपना तेवर दिखा रही है. यहां अप्रैल माह में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है. वहीं, बृहस्पतिवार को आगरा प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. यहां तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो दूसरे स्थान पर प्रयागराज रहा,जहां का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रहा. 15 मार्च के बाद से ही प्रदेश के टॉप 5 शहर में आगरा शामिल है. मौसम विभाग ने 12 अप्रैल तक लू का अलर्ट जारी किया है.
बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे से ही तेज धूप पड़ने के कारण लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने पर खासा दिक्कतों को सामना करना पड़ा. यही वजह रही कि दोपहर में शहर की सडकें खाली रही. वहीं, हीट स्ट्रोक से लोग परेशान हैं. इससे हॉस्पिटल में गर्मी से बेहाल मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 अप्रैल तक आगरा समेत यूपी के अन्य जिलों में लू चलेगी.