आगरा: ताजनगरी आगरा में पुलिस के सिपाहियों ने एक होटल में पानी की बोतल के रुपए मांगने पर संचालक की धुनाई कर दी. पुलिसकर्मियों की दबंगई और मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला आगरा-जयपुर हाईवे पर फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र स्थित हर्षिता होटल का है. होटल संचालक का आरोप है कि सिपाही नशे में थे. पानी की बोतल के रुपए मांगने पर पुलिस कर्मियों ने लात-घूंसों से उसकी पिटाई की, जिसमें वह लहूलुहान हो गया. मामले को लेकर आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतेंद्र सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है.
आगरा-जयपुर हाईवे पर स्थित होटल हर्षिता के संचालक लोकेश का आराेप है कि बुधवार रात दस बजे पीआरवी पर तैनात सिपाही ब्रजेश छोकर और सिपाही संदीप चौधरी आए. दोनों नशे में धुत थे. एक सिपाही पिस्टल लगाए था तो दूसरा वर्दी में था. दोनों ने एक पानी की बोतल ली. जब रुपए मांगे तो दोनों सिपाही भड़क गए और गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी. लात घूंसों से उसको पीटा. उसके कपड़े फाड़ दिए.