उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra Video Viral: लेखपाल ने ली 35 हजार रुपये की रिश्वत, वीडियो वायरल होने पर निलंबित - lekhpal suspended in agra

आगरा में एक लेखपाल ने रिश्वत के रूप में पीड़ित से 35 हजार रुपये की मांग की. वीडियो वायरल होने के बाद सदर एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया.

आगरा के
आगरा के

By

Published : Mar 30, 2023, 8:50 AM IST

लेखपाल का रिश्वत लेत और मांगते वीडियो वायरल.

आगरा:किरावली तहसील के मिढ़ाकुर क्षेत्र के लेखपाल को एक फरियादी से रिश्वत मांगना भारी पड़ गया. रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. सदर एसडीएम ने शिकायत के बाद लेखपाल को निलंबित करते हुए राजस्व निरीक्षक कार्यालय तहसील सदर से संबद्ध कर दिया.

फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने 13 जनवरी 2023 को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मिढ़ाकुर क्षेत्र के लेखपाल जयकिशोर निगम की शिकायत की थी. आरोप लगाया था कि लेखपाल बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करता है. विधायक ने जिलाधिकारी से लेखपाल का अन्य किसी क्षेत्र में स्थानांतरण करने के लिए पत्र लिखा था. इधर, लेखपाल जयकिशोर निगम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जो एक कार में बनाया गया था. कार में लेखपाल की पीड़ित से बातचीत का वीडियो है. इसमें पीड़ित से लेखपाल पैसे अन्य जगह देने की बात कह रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में लेखपास 35 हजार रुपये की मांग कर रहा है. इसके अलावा और रिश्वत की मांग कर रहा है.

वायरल वीडियो में पीड़ित कह रहा है कि उसने खेत लेकर क्या गुनाह कर दिया है? जिसके लिए अभी 35 हजार रुपये लेखपाल को दूसरी जगह देना पड़ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने जांच के आदेश दे दिए. एसडीएम सदर परीक्षित खटाना ने लेखपाल को तत्काल निलंबित कर दिया. इसके साथ ही तहसीलदार सदर को जांच करके रिपोर्ट मांगी है. इस बारे में सदर तहसीलदार रजनीश वाजपेयी ने बताया कि वायरल वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


यह भी पढ़ें- रेलवे के भ्रष्ट इंजीनियरों पर सीबीआई कसेगी शिकंजा, वर्कशॉप में घूस लेते पकड़े गए थे इंजीनियर

ABOUT THE AUTHOR

...view details