आगरा. डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 87वें दीक्षांत समारोह 29 मार्च को होना है. विश्व विद्यालय की सूची में पहले 104 पदक दिए जाने थे लेकिन मंगलवार को हुई बैठक में 9 पदक नए बढ़ाने के प्रस्ताव को कार्यपरिषद की बैठक में मंजूरी दे दी गई है. इस तरीके से 14 वर्षों में पहली बार 9 पदक दीक्षांत समारोह में नए शामिल किए गए हैं. एक ही पदक 15 छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा क्योंकि प्राथमिक सूची के अनुसार 104 पदक कुल 162 छात्र-छात्राओं को दिए जाने थे.
एक पदक 15 छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे
भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 87वें दीक्षांत समारोह में एक ही पदक 15 छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर श्रीधर शर्मा ने बताया की एक ही विषय में ऐसे बहुत से छात्र हैं जिनके अधिकांश नंबर बराबर हैं, उनमें पदक आपस में बांट दिया जाएगा. बताया कि B.A. तृतीय वर्ष की परीक्षा में इतिहास विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को श्रीमती जगदंबा स्मारक स्वर्ण पदक दिया जाता है. इस बार 13 छात्र-छात्राओं ने 200 में से 200 अंक प्राप्त किए हैं इसलिए उन सबको वह पदक दिया जाएगा.
नए 9 पदक दिए जाएंगे इस बार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में मंगलवार को हुई बैठक में दीक्षांत समारोह में नए पदक प्रदान किए जाने को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद कार्यसमिति ने 9 पदक दिए जाने को लेकर चर्चा की है जिसमें डॉ. शांति स्वरूप शर्मा और ब्रज लता शर्मा स्वर्ण पदक विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में परास्नातक भूगोल विषय में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें :श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का हो रहा सुनियोजित विकास, एक साथ दो लाख श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला के दर्शन
डॉ. अजय कुमार शर्मा स्वर्ण पदक पत्रकारिता विषय में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. ऐश्वर्या शर्मा स्वर्ण पदक b.f.a. ललित कला विषय में अधिकतम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा. श्री निरंजन प्रसाद सारस्वत स्वर्ण पदक अभियांत्रिकी पाठ्यक्रमों में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी को दिया जाएगा.
प्रोफेसर प्रतिमा अस्थाना स्वर्ण पदक m.a. हिस्ट्री और कल्चर पाठ्यक्रम अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को दिया जाएगा. कुमारी काजल सिंह स्वर्ण पदक एमसीए पाठ्यक्रम में अंक प्राप्त करने वाले को दिया जाएगा. श्रीमती सुमन गुप्ता स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. श्री महंत आचार्य स्वर्ण पदक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों को दिया जाएगा. प्रोफेसर राजेश्वर प्रसाद स्वर्ण पदक एमएसडब्ल्यू में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले को दिया जाएगा.
पिछले दीक्षांत समारोह में 86 वें दीक्षांत समारोह में 137 में से 109 पदक दिए गए थे और इस बार 104 पदक दिए जाने की चर्चा थी. मेडिकल के 2 पदक और बढ़ सके की संभावना थी लेकिन 14 वर्षों में विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहली बार 9 पदक शामिल किए गए हैं. प्रस्ताव भी मांगा गया कि अन्य कोई अपने प्रिय जन माता-पिता अथवा शिक्षाविद् के नाम से पदक देना जाता है तो उसके 21 मार्च तक 5 वित्त समिति संयोजक प्रोफेसर विनीता सिंह के पास प्रस्तुत करें. इसके लिए इनकी धरोहर राशि स्वर्ण पदक के लिए दो लाख रजत पदक के लिए डेढ़ लाख निर्धारित की गई है.