उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा विवि के परीक्षा शेड्यूल में हुआ फेरबदल, इस तारीख से होंगे एग्जाम - आगरा विश्वविद्यालय का परीक्षा शेड्यूल

आगरा विश्वविद्यालय (Agra University) की मुख्य परीक्षाओं के लिए नई तिथि घोषित कर दी गई है. अब नए शेड्यूल के तहत मुख्य परीक्षाएं 24 जुलाई से आयोजित होंगी.

आगरा विश्वविद्यालय
आगरा विश्वविद्यालय

By

Published : Jul 11, 2021, 8:14 PM IST

आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (Dr Bhimrao Ambedkar University) के मुख्य परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ा दी गई है. आपको बता दें, कि दो दिन पूर्व ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम पर आपत्तियां मांगी गई थीं, जिसमें आगरा कॉलेज (Agra University) ने तिथि को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी. अब नए शेड्यूल (Exam Schedule) के तहत मुख्य परीक्षाओं को 24 जुलाई शनिवार से शुरू कराने की योजना बनाई गई है.


विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर परीक्षाओं की समस्त तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए. मालूम हो कि, इससे पूर्व विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा की तिथि 22 जुलाई घोषित की थी, लेकिन इस बीच वित्तीय अनियमितताओं व भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल को कार्य से विरत कर दिया गया. अचानक कुलपति के बदल जाने से सारी व्यवस्थाओं पर विराम लग गया. उसी वक्त कुलाधिपति ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय को आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी थी. अब नए कार्यवाहक कुलपति के चार्ज संभालते ही पहले से जारी परीक्षाओं के कार्यक्रम को टालकर अब शेड्यूल को दो दिन आगे बढ़ा दिया है. अब 24 जुलाई से मुख्य परीक्षाएं कराने का आदेश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-आंबेडकर विवि के VC पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, राजभवन ने किया कार्य से विरत

कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने सत्र 2020-21 की मुख्य परीक्षाओं को तीन पालियों में कराने का कार्यक्रम जारी किया है. पहली पाली सुबह 8.00 से 9.30, दूसरी पाली 11.30 से दोपहर 1.00 बजे, तीसरी पाली 3.00 से 4.30 बजे तक संपन्न कराई जाएंगी. परीक्षा का कार्यक्रम और केंद्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं. सभी परीक्षाएं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी. कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि जिन महाविद्यालयों को पिछले सत्र के दौरान परीक्षा केंद्र बनाया गया था. इस बार भी उन्हीं महाविद्यालयों को केंद्र बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details