उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चालक गिट्टी से भरे ट्रक सहित अरावली पर्वतमाला की खदान में गिरा, तलाश जारी - mine of Aravalli ranges

यूपी की सीमा से जुड़े राजस्थान की अरावली पर्वतमाला की खदान में आगरा का एक चालक गिट्टी से भरे ट्रक सहित गिर गया. एसडीआरएफ की टीम चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

आगरा का चालक गिट्टी
आगरा का चालक गिट्टी

By

Published : Feb 21, 2023, 8:59 PM IST

आगरा का चालक अरावली पर्वतमाला की खदान में गिरा

आगरा:कस्बा खेरागढ़ का ट्रक चालक सोमवार रात राजस्थान के भरतपुर जिले में अरावली पर्वतमाला की खदान में ट्रक सहित गिर गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने खदान के गहरे पानी में चालक का पता लगाने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई है. दुर्घटना की जानकारी के बाद से चालक के घर में कोहराम मचा हुआ है.

मामला सोमवार रात राजस्थान के भरपुर की रूपवास तहसील क्षेत्र के घाटौली की अरावली पर्वतमाला की पहाड़ियों का है. आगरा खेरागढ़ की टीचर्स कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय ट्रक चालक बादल खान उर्फ शाहरुख पुत्र किशोरी खान अपने मामा डोलू खान के साथ 22 चक्का ट्रक में एसपीएन क्रेशर से गिट्टी भरकर जा रहा था. अरावली पर्वतमाला की पहाड़ियों के दुर्गम रास्ते में ट्रक का संतुलन खो बैठा और गहरे खदान में गिर गया.

खदान में गिरते ट्रक से खलासी डोलू खान ने कूदकर अपनी जान बचाई. लेकिन चालक बादल खान उर्फ शाहरुख ट्रक के साथ ही गहरे पानी में चला गया. घटना की जानकारी पर रूपवास पुलिस, स्थानीय प्रशासन के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयाना किया. पुलिस ने डूबे ट्रक चालक का पता लगाने के एसडीआरएफ की टीम को बुलवाने के लिए एसपी भरतपुर को पत्र भेजा.

मंगलवार सुबह पहुंची एसडीआरएफ की टीम:खदान के गहरे पानी से ट्रक चालक का पता लगाने के लिए एसडीआरएफ की टीम मंगलवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची. टीम स्टीमर की सहायता से पता लगाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. एसडीआरएफ की टीम को कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी ट्रक चालक का पता लगाने में नाकाम रही. एसएचओ रूपवास भोजाराम ने बताया कि पानी काफी गहरा है, अभी तक चालक का पता नहीं लग पाया है. क्रेन मंगवाई जा रही है, जिसके बाद ट्रक को बाहर निकलवाने का प्रयास किया जाएगा.

ट्रक चालक के घर पर मचा कोहराम:ट्रक चालक बादल खान उर्फ शाहरुख के घर पर घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है. उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने से परिवार के सदस्य सदमे में है. ट्रक मालिक भी कस्बा खेरागढ़ का है.


यह भी पढ़ें:खाई में पलटा अनियंत्रित ट्रक, ड्राइवर की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details