आगराःताजनगरी की सदर तहसील ने अंसल प्रॉपर्टीज एन्ड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई की है. फर्म के नई दिल्ली स्थित पंजाब नेशनल बैंक के 67 खातों को कुर्क कर डेढ़ करोड़ रुपए जब्त किये गए. कार्रवाई भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) की ओर से की गई है.
गौरतलब है कि रेरा के अंसल प्रॉपर्टीज पर साढ़े 3 करोड़ की बकायेदारी है, जिसको लेकर रेरा ने एक साथ दो पीएनबी बैंक शाखाओं के 67 खातों पर कुर्की की कार्रवाई की. इन खातों से रेरा को डेढ़ करोड़ मिले हैं. इसके आलावा भू संपदा विनियामक प्राधिकरण अंसल प्रॉपर्टीज के दिल्ली स्थित ठिकानों को खोज रही है. जिनसे बकाया धनराशि वसूली जा सके.
तय समय पर नही दिया फ्लैटःनामचीन अंसल प्रॉपर्टीज एंड इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बीते दो साल में लोगों ने आगरा प्रशासन को कई शिकायत दी. इसके बाद डीएम आगरा ने तहसीलदार सदर ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपी थी. कुछ शिकायतें रेरा लखनऊ तक भी पहुंची थीं, जिन्हें रेरा ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गयी.
फर्म से बकाए की रकम वसूली के लिए डीएम आगरा को 3.17 करोड़ की धनराशि के लिए 26 नवंबर 2021 को पत्र जारी किया था. इसके बाद से तहसील सदर लगातार अंसल प्रॉपर्टीज कार्रवाई में जुटी हैं. दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी अंसल प्रॉपर्टीज की संपत्तियों को खोजा जा रहा है. ताकि उनको कुर्क कर वसूली की रकम प्राप्त की जा सके.
ये भी पढ़ेंःUmesh Pal Murder: अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर के घर पर चला बुलडोजर, मिले हथियार