उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एमएलसी चुनाव मतगणना: आगरा खंड शिक्षक सीट पर प्रथम वरीयता में नहीं हुआ फैसला

आगरा खण्ड स्नातक सीट पर गुरुवार देर रात साढ़े दस बजे तक पहली वरीयता में हार जीत का फैसला नहीं हो सका. भाजपा प्रत्याशी दिनेश चंद्र वशिष्ठ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी आकाश अग्रवाल से 2113 वोटों से पीछे हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी ने पुनर्मतदान के लिए आवेदन दिया है.

आगरा खंड शिक्षक सीट पर प्रथम वरीयता में नहीं हुआ फैसला
आगरा खंड शिक्षक सीट पर प्रथम वरीयता में नहीं हुआ फैसला

By

Published : Dec 4, 2020, 3:15 AM IST

आगरा: आगरा खण्ड स्नातक सीट पर गुरुवार देर रात साढ़े दस बजे तक पहली वरीयता में हार जीत का फैसला नहीं हो सका. सत्ताधारी भाजपा के प्रत्याशी दिनेश चंद्र वशिष्ठ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी आकाश अग्रवाल से 2113 वोटों से पीछे हैं. मतगणना में हंगामा भी हुआ. क्योंकि, बीजेपी की ओर से रीकाउंटिंग कराने की मांग की जा रही थी. इसको लेकर करीब 3 घंटे तक मतगणना रोकी गई. फिर 10 बजे दोबारा से मतगणना शुरू हुई है. आगरा शिक्षक सीट पर 210703 वोट पड़े थे. इनमें से किसी को 50 फीसदी से ज्यादा वोट नहीं मिले हैं. इसलिए विजेता का फैसला नहीं हो पाया है. अब द्वितीय वरीयता के वोट गिने जा रहे हैं.

2113 वोट से भाजपा प्रत्याशी पीछे
प्रथम वरीयता के वोटों में प्रथम और द्वितीय चरण की काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेश वशिष्ठ को 3685 मत प्राप्त हुए. जबकि, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आकाश अग्रवाल को 5798 मत मिले. तीसरे स्थान पर जगवीर किशोर जैन को 2952 मत मिले. समाजवादी प्रत्याशी हेवेंद्र को 1509 मत प्राप्त हुए.

मतगणना में खेल का आरोप
प्रथम वरीयता की मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी आकाश अग्रवाल से 2113 वोट से पिछड़ने पर भाजपा प्रत्याशी ने पंडाल में हंगामा किया. भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेश चंद्र वशिष्ठ ने पुनर्मतदान के लिए आवेदन दिया है. अफसरों ने भाजपा प्रत्याशी को समझाने का प्रयास किया. कुछ देर के लिए पंडाल में तीन से चार टेबल पर मतगणना का कार्य प्रभावित हुआ. अफसरों का तर्क है कि हर टेबल की वीडियोग्राफी कराई जा रही है.

आगरा खंड स्नातक की मतगणना अभी शुरू नहीं हुई है. गुरुवार देर रात करीब 10:30 बजे तक बैलेट पेपर की मिक्सिंग का काम किया जा रहा था. बैलेट के बंडल बनाए जा रहे हैं. इसका परिणाम शुक्रवार दोपहर के आसपास आ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details