आगरा: आगरा खण्ड स्नातक सीट पर गुरुवार देर रात साढ़े दस बजे तक पहली वरीयता में हार जीत का फैसला नहीं हो सका. सत्ताधारी भाजपा के प्रत्याशी दिनेश चंद्र वशिष्ठ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी आकाश अग्रवाल से 2113 वोटों से पीछे हैं. मतगणना में हंगामा भी हुआ. क्योंकि, बीजेपी की ओर से रीकाउंटिंग कराने की मांग की जा रही थी. इसको लेकर करीब 3 घंटे तक मतगणना रोकी गई. फिर 10 बजे दोबारा से मतगणना शुरू हुई है. आगरा शिक्षक सीट पर 210703 वोट पड़े थे. इनमें से किसी को 50 फीसदी से ज्यादा वोट नहीं मिले हैं. इसलिए विजेता का फैसला नहीं हो पाया है. अब द्वितीय वरीयता के वोट गिने जा रहे हैं.
2113 वोट से भाजपा प्रत्याशी पीछे
प्रथम वरीयता के वोटों में प्रथम और द्वितीय चरण की काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेश वशिष्ठ को 3685 मत प्राप्त हुए. जबकि, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आकाश अग्रवाल को 5798 मत मिले. तीसरे स्थान पर जगवीर किशोर जैन को 2952 मत मिले. समाजवादी प्रत्याशी हेवेंद्र को 1509 मत प्राप्त हुए.