आगरा:सूर्य की पहली किरण (Agra Taj Mahal sunrise news) में ताज का दीदार लोगों को बहुत पसंद है. इसके लिए पर्यटक ताज व्यू पॉइंट पहुंच जाते हैं. लेकिन, मायूस पर्यटकों का कहना है कि ताज पॉइंट की टिकट विंडो सुबह सात बजे खुलती है. सूर्योदय सुबह करीब 6:30 बजे हो जाता है. इसकी वजह से सैलानी ताज का प्यारा नजारा नहीं देख पाते हैं.
सुबह 6:30 बजे कई पर्यटक यमुना किनारे और मेहताब बाग (Mehtab Bagh in Agra) जाते हैं. ताज निहारने पहुंचने वाले पर्यटकों के सामने सबसे बड़ी समस्या एंट्री टिकट की रहती है. मेहताब बाग की टिकट विंडो बंद है और नेटवर्क की वजह से ऑनलाइन टिकट बनती नहीं है. इससे सैलानी काफी मायूस हैं. हर दिन करीब 12 पर्यटक सूर्योदय में ताजमहल का दीदार किए बगैर ही लौट जाते हैं. ईटीवी भारत में देशी-विदेशी पर्यटकों से इस बारे में बाचतीत की.
यूनाइडेट किंगडम से आए पर्यटक स्टीव ने बताया कि वह स्पेशली सूरज की पहली किरण के साथ ताजमहल (Agra Taj Mahal history) देखने और फोटाग्राफी करने आए हैं. स्टीव सुबह करीब 6 बजे मेहताब बाग यमुना किनारे स्थित ताज व्यू प्वॉइंट (Taj Mahal View Point) के एंट्री गेट पर पहुंच गए. सुबह साढे छह बजे सूर्योदय हुआ. लेकिन, सवा सात बजे तक यहां कोई कर्मचारी नहीं आया. एंट्री गेट पर ताला लगा हुआ था. ऐसे में स्टीव निराश होकर वहां से चले गए. यहां पर आए अन्य टूरिस्ट भी सूरज की पहली किरण के साथ ताज निहारे बिना ही चले गए. इस तरह से रोजाना पर्यटक मायूस होकर लौट जाते हैं.