आगरा:जिले में उत्तर विधानसभा का उपचुनाव का मतदान 19 मई को होना है. जिसके लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्हें अवगत कराया कि किस तरह से विधानसभा चुनाव में नामांकन किया जाएगा. उपचुनाव के लिए 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो जाएंगे. 29 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन होगा.
आगरा उत्तर विधानसभा सीट पर उपचुनाव
- चुनाव आयोग की ओर से आगरा उत्तर विधानसभा (89) क्षेत्र के उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी है.
- 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो जाएंगे.
- 29 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन होगा, 30 अप्रैल को नामांकन की जांच होगी.
- 2 मई को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है, इसके बाद 19 मई को आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा.
- विधानसभा क्षेत्र में 4 चार लाख से ज्यादा मतदाता है.
- इस क्षेत्र में 438 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा, जिसकी पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग शुरू कर दी है.
- जिन लोगों ने अभी हाल में लोकसभा चुनाव में मतदान किया था. वही लोग इस विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.