आगराःजिले के एसएसपी प्रभाकर चौधरी थानों और चौकियों पर तैनात दारोगाओं की कार्यशैली के आंकलन पर ट्रांसफर और पेस्टिंग कर रहे हैं. शुक्रवार को 41 दागी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के बाद एसएसपी ने देर रात 16 दारोगाओं का तबादला कर दिया हैं. जिसके बाद से महकमे में हड़कप मचा हुआ है. 16 दारोगाओं में से 9 दारोगा जो पहले से लाइन हाजिर थे उन्हें नई पोस्टिंग मिली हैं, बाकी का अन्य थानों और चौकियों पर तबादला कर दिया गया है.
पुलिस विभाग के अनुसार एसएसपी प्रभाकर चौधरी लगातार पुलिस की छवि को सुधारने के प्रयासों में जुटे हैं. बीते दिन 41 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के बाद उनकी जगह नई तैनातियों पर भी विचार-विमर्श चल रहा हैं. एसएसपी यहां साफ-सुथरी छवि वाले वर्दीधारियों की तैनाती कर सकते हैं. ये 41 पुलिसकर्मी कई सालों से एक ही थानें और चौकी पर आसीन थे. सूत्रों के अनुसार एसएसपी ने इन 41 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध खुफिया जांच कराई थी. भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जारी एसएसपी के जारी द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर प्रार्थियों ने शिकायत भी दर्ज कराई थीं. इसी खुफियां रिपोर्ट के आंकलन पर दागी खाकीधारकों को सबक सिखाने के लिए एक साथ 41 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया गया है. अब ये सभी 41 पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में ड्यूटी करेंगे.
ये भी पढ़ें-गरीब बच्चे भी अब कर सकेंगे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई, इस आधार पर होगा चयन