उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Feb 5, 2021, 9:53 AM IST

ETV Bharat / state

खनन माफिया के मददगार दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

आगरा में खनन माफिया से रिश्ते रखने पर एसएसपी बबलू कुमार ने कार्रवाई करते हुए खेरागढ़ थाने के दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया. एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता की जांच में इनके दोषी पाए जाने पर एसएसपी बबलू कुमार ने यह कार्रवाई की.

दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित.
दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित.

आगरा : एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने गुरुवार देर शाम खनन माफिया की मदद करने वाले खेरागढ़ थाना के एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए. खनन माफिया से खनन में पकड़े ट्रकों को छोड़ने की डीलिंग का ऑडियो वायरल होने पर एसएसपी बबलू कुमार ने जांच एसपी पश्चिम को दी थी. ऑडियो भले ही एक होमगार्ड का था मगर, उससे पुलिस के खनन माफिया से रिश्ते की हकीकत सामने आई थी. दरअसल 13 नवंबर 2020 को खनन माफिया के गुर्गों ने खेरागढ़ थाना में तैनात सिपाही सोनू की हत्या कर दी थी. इस पर कुछ दिन खनन बंद रहा. लेकिन इसके बाद फिर खनन और पुलिस का गठबंधन हो गया. सिपाही के शहीद होने का मामला सरकार तक पहुंचा था.

20 दिन पहले वायरल हुआ था ऑडियो
वहीं आगरा में पुलिस और खनन माफिया के रिश्ते का ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक होमगार्ड खनन में पकड़े गए बालू से लदे ट्रकों को छोड़ने की थी. ऑडियो में डेढ़ लाख रुपए में ट्रकों को छोड़ने का सौदा हुआ था. जिसके बाद वायरल ऑडियो की शिकायत आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एसएसपी बबलू कुमार से की थी.

कॉल डिटेल से खुला खेल
शिकायत पर एसएसपी बबलू कुमार ने वायरल ऑडियो की जांच एसपी पश्चिम को दी थी. एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता जांच में यह खुलासा हुआ कि, खेरागढ़ थाना पर तैनात दरोगा पुष्पेंद्र कुमार, सिपाही सुधीर तोमर, सिपाही सूरज सिंह और सिपाही वीकेश कुमार से खनन माफिया से संबध थे. खनन माफिया की कॉल डिटेल में इसका खुलासा हुआ है. वहीं एसपी पश्चिम की जांच रिपोर्ट के बाद दारोगा और तीन सिपाही निलम्बित कर दिए हैं. वहीं, दोषी होमगार्ड की रिपोर्ट बनाकर कंपनी कमांडेंट को भेज दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details