उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा SSP कोरोना पॉजिटिव, धरी रह गईं जैतपुर थाने की वार्षिक मुआयने की तैयारियां

आगरा एसएसपी बबलू कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी है. इसके बाद जैतपुर थाने के वार्षिक निरीक्षण का उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. हालांकि जैतपुर पुलिस ने एसएसपी के कार्यक्रम को लेकर खूब तैयारी की थी लेकिन सब धरी की धरी रह गयीं.

etv bharat
जैतपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण स्थगित.

By

Published : Nov 8, 2020, 7:37 AM IST

आगरा : ताजनगरी के थाना जैतपुर परिसर में एसएसपी के मुआयना कार्यक्रम को लेकर खूब तैयारियां की जा रही थीं. वहीं एसएसपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के कारण मुआयने की तैयारियां धरी की धरी रह गयीं. कार्यक्रम को तत्काल स्थगित कर दिया गया है.

दरअसल, थाना जैतपुर परिसर का शनिवार को तयशुदा कार्यक्रम के तहत एसएसपी आगरा बबलू कुमार को वार्षिक मुआयना करना था. इसकी तैयारियां जैतपुर पुलिसकर्मियों ने जोरों पर की थी. थाना परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. बेहतर व्यवस्थाओं के साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया. पुलिसकर्मियों ने एसएसपी के मुआयना कार्यक्रम को लेकर थाने में आकर्षक सजावट करवाई थी. महिला हेल्प डेस्क से लेकर थाना परिसर के हर कोने को पूरी तरह से सजाया गया था. मगर एसएसपी आगरा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के कारण पूरी तैयारियां धरी रह गयीं. उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.

तयशुदा कार्यक्रम में शनिवार को एसएसपी आगरा के वार्षिक मुआयना को लेकर पुलिसकर्मी भागदौड़ में लगे हुए थे. परिसर फूल मालाओं से सजा हुआ था. मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प डेस्क पर विशेष ध्यान दिया गया था. थाना परिसर की इमारत को भी कलर कर चमका दिया गया था ताकि मुआयना के दौरान कोई कमी न रह जाए. वहीं तैयारियों के बाद थाने में लगी पंडाल में पुलिसकर्मी इंतजार करते रहे. बाद में कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना के बाद पुलिसकर्मी अपने कार्यों में लग गए. सारी तैयारियां धरी की धरी रह गयीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details