उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा SSP ने संभाला 2 घंटे ट्रैफिक, मंगलवार से थानेदारों की लगेगी ड्यूटी

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को एमजी रोड पर जाम के हालात हो गए. इसको देखते हुए आगरा पुलिस के एसएसपी बबलू कुमार को सड़क पर आकर ट्रैफिक संचालन करना पड़ा. इस दौरान उन्होंने मौजूद पुलिस कर्मियों को यातायात संभालने की टिप्स भी दिए.

etv bharat
एसएसपी ने एमजी रोड पर लगे जाम को हटाया.

By

Published : Dec 16, 2019, 11:21 PM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा की लाइफलाइन एमजी रोड पर सोमवार को इस कदर जाम के हालात हो गए कि खुद आगरा पुलिस के कप्तान बबलू कुमार को सड़क पर आकर ट्रैफिक संचालन कराना पड़ा. एसएसपी ने कहा कि अब मंगलवार से दोपहर को दो घंटे चिन्हित व्यस्त चौराहों पर थाना प्रभारी स्वयं मौजूद रहकर यातायात व्यवस्था का ध्यान रखेंगे.

एसएसपी ने एमजी रोड पर लगे जाम को हटाया.
  • आगरा में एमजी रोड पर अधिकतर जाम की दिक्कत आना आम बात है.
  • स्मार्ट सिटी को लेकर हो रहे कामों के चलते आजकल दोपहर के समय जाम के हालात हो जाते हैं.
  • स्कूलों की छुट्टी होने के बाद जब एमजी रोड पर जाम बहुत अधिक हो गया तो एसएसपी आगरा बबलू कुमार खुद एमजी रोड पहुंच गए.
  • एसएसपी ने दो घंटे तक सड़क पर खुद यातायात संभाला.
  • इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को यातायात संभालने के टिप्स भी दिए.

दोपहर में 1 बजे से 3 बजे तक शहर के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा हो जाता है, जिसके चलते जाम के हालात बन जाते हैं. काफी दिनों से यह समस्या सामने आ रही थी. अब हमने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वो दोपहर एक से तीन तक चिन्हित चौराहों पर खुद मौजूद रहें और यातायात व्यवस्था को देखें.
-बबलू कुमार, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details