आगरा: ताजनगरी आगरा की लाइफलाइन एमजी रोड पर सोमवार को इस कदर जाम के हालात हो गए कि खुद आगरा पुलिस के कप्तान बबलू कुमार को सड़क पर आकर ट्रैफिक संचालन कराना पड़ा. एसएसपी ने कहा कि अब मंगलवार से दोपहर को दो घंटे चिन्हित व्यस्त चौराहों पर थाना प्रभारी स्वयं मौजूद रहकर यातायात व्यवस्था का ध्यान रखेंगे.
- आगरा में एमजी रोड पर अधिकतर जाम की दिक्कत आना आम बात है.
- स्मार्ट सिटी को लेकर हो रहे कामों के चलते आजकल दोपहर के समय जाम के हालात हो जाते हैं.
- स्कूलों की छुट्टी होने के बाद जब एमजी रोड पर जाम बहुत अधिक हो गया तो एसएसपी आगरा बबलू कुमार खुद एमजी रोड पहुंच गए.
- एसएसपी ने दो घंटे तक सड़क पर खुद यातायात संभाला.
- इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को यातायात संभालने के टिप्स भी दिए.